नोएल टाटा की अगुवाई में Tata Group बना ब्रैंड का बादशाह – नंबर 2 और 3 पर हैं ये चौंकाने वाले नाम!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

India’s Most Valuable Brand: ब्रांड फायनांस की अभी अभी आई ‘लेटेस्ट इंडिया 100’ की रिपोर्ट के अनुसार टाटा ग्रुप भारत देश का सबसे मौल्यवान और वैल्युएबल ब्रैड के तौर पर नंबर वन पर आ गया हैं जिसकी ब्रांड व्हाल्यू में 10 प्रतिशत का इजाफा हुआ हैं।

King in Chess

लेटेस्ट इंडिया 100

ब्रांड फायनांस की लेटेस्ट इंडिया 100 की रिपोर्ट के मुताबिक, रिपौर्ट की मानें तो यह पहला भारतीय ब्रांड है जिसने 30 बिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर लिया हैं। इंडिया 100 रैंकिंग की कुल ब्रांड वैल्यू करीब 236.5 बिलियन डॉलर हैं। रिपोर्ट में बताया हैं की FY26 के लिये देश की GDP Growth 6-7 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान हैं।

दुसरे, तीसरे नंबर पर कौनसी कंपनीया?

जोमैटो (अब नाम ‘इटरनल) के नाम से रीब्रांड किया गया हैं। 1 बिलियन डॉलर के ब्रांड व्हाल्यू के साथ ब्रांड फायनेंस इंडिया 100 की लिस्ट में कंपनी 39वे पोजिशन पर हैं।

भारत के सबसे 10 वेलवयुएबल ब्रांड के वैल्यू में दोहरे अंक की वृद्धी देखी हैं। इस लिस्ट में दुसरे नंबर पर इंफोसिस का नाम हैं, मतलब भारत की सबसे व्हाल्युएऐबल कंपनी इंफोसिस हैं। जिसकी ब्रांड वैल्यु 15 प्रतिशत से बढ़कर 16.3 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया हैं। 

रैंकिंग में तिसरे नंबर पर है HDFC ग्रुप। इसकी ब्रांड वैल्यू 37 पर्सेंट बढ़कर 14.2 बिलियन डॉलर हो गया हैं।

यह कंपनी या भी शामिल

इस लिस्ट की रैंकिंग में चौथे नंबर पर है LIC कंपनी जिसकी ब्रांड वैल्यू 35 प्रतिशत से बढ़कर 13.6 बिलियन डॉलर हो गई हैं। 

वही HCLTech की ब्रांड वैल्यू 17 प्रतिशत से उछाल के साथ 8.9 बिलियन डॉलर हो गया हैं।

Larsen & Toubro Group (L&T) की ब्रांड वैल्यू 3 प्रतिशत से बढ़कर 7.4 बिलियन डॉलर हो गया हैं। वैसे Top 10 में महिंद्रा ग्रुप भी शामिल हैं। इसकी ब्रांड वैल्यू 7.2 बिलियन डॉलर हैं। 

ऐसे में अडानी ग्रुप कैसे पिछे रह सकते हैं। इस साल अडानी ग्रुप की भी ब्रांड वैल्यू तेजी से आगे बढ़ने वाले ब्रांड के रुप में दिखाई दी हैं, जिसकी ब्रांड वैल्यू में 82 प्रतिशत की तेजी आई हैं।

HomepageClick Here

अन्य पढें

2000 पार! सिर्फ 7 दिन में 8% उछाल! क्या आपने ये मौका गंवा दिया?

इस TATA STOCK ने मचा दी धूम! जापान कनेक्शन, विजय केडिया के पास है 18 लाख शेयर्स, राॅकेट की तरह भाग रहा शेयर

Adani से डील की खबर के बाद नहीं थम रही इस Power Stock की रफ्तार, 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर Crizac IPO Listing: 14% प्रीमियम पर ₹245 के शेयरों का सफर शुरू, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत Glenmark Share Price: ग्लेनमार्क फार्मा को मिली बड़ी कामयाबी, शेयरों ने लगाई छलांग कौन हैं 92 साल पुरानी कंपनी की पहली महिला ‘बॉस’? BITCOIN: साल 2009 में सिर्फ 2 रुपये लगाना था, आज होते ₹1 करोड़ के मालिक!