Construction Company ने जीता करोड़ों का प्रोजेक्ट, निवेशकों की बल्ले-बल्ले, इस मॉल प्रोजेक्ट ने बदल दी किस्मत, शेयरों में तूफानी तेजी | Deepak Builders Share Price

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Deepak Builders Share Price: सिविल कंस्ट्रक्शन से जुडी कंपनी दिपक बिल्डर्स कंपनी को मिला हैं बड़ा ऑर्डर। जैसे ही इस ऑर्डर की खबर आई कंपनी के शेयरों ने आसमान छु लिया। दरअसल गुरुवार, 26 जून 2025 को Deepak Builders Stock Price में 5 प्रतिशत का जबरदस्त उछाल देखने को मिला हैं। 

शेयर के भाव अब 151.40 रुपयो तक पहुंच गया हैं। शेयर की किंमत 2.29% की तेजी के साथ ₹145.40 तक पहुंच गया। अगर देखा जाये तो शेयर का 52 हफ्ते का हाई 213.60 रुपयों का हैं। यह शेयर मई 2025 में 128.45 रुपयों के भी नीचे पहुंच चुके थे।

Construction company project

कंपने हाथ बड़ा ऑर्डर

Deepak Builders Limited कंपनी ने बताया हैं की उसे हरियाणा के एक माॅल के निर्माण के लिये स्वीकृती पत्र प्राप्त हुआ हैं। इसका अनुमानित बजेट ₹142 करोड रुपये का हैं। 3जून को इस कंपनी को सबसे कम बोली लगानेवाली कंपनी घोषित किया गया और बाद में उसे हरियाणा के करनाल में युनिटी माॅल के निर्माण के लिये चुना गया। इस ऑर्डर में डिजाईन, इंजिनियरिंग, खरेदी और निर्माण का काम शामिल हैं। एक्सचेंज फाईल के अनुसार परियोजना का अवधी 24 महिने का हैं। उसके बाद कुछ महिनों तक मेंटेंनेंस भी शामिल हैं।

मार्च के तिमाही नतीजे

वित्त वर्ष 2025 के आंकड़ों को देखें तो कंपनी की शुद्ध बिक्री 18.73% तक बढ़ी हुई हैं जो मार्च 2024 में ₹188.94 करोड से ₹224.32 करोड़ तक बढी थी। जो की पिछले साल की तुलना में 54.81% से कम हैं।

कंपनी का शेयर होल्डिंग पॅटर्न कैसा?

अगर कंपनी के मार्च तिमाही के वक्त के Share Holding Patterns पर नजर डालें तो प्रमोटर्स के पास कुल 72.50% हिस्सेदारी थी वहीं पब्लिक के पास कुल 27.50% की हिस्सेदारी थी। 

पिछले साल आया था आईपीओ 

बता दें कंपनी का आईपीओ पिछले वर्ष आया था। कंपनी ने कुल ₹260 करोंड़ रुपये के आईपीओ के लिये इश्यु प्राइस 192-203 रुपये प्रति शेयर तय किया था। जिसकी फेस व्हाल्यु थी 10 रुपये।

HomepageClick Here

अन्य पढें

नोएल टाटा की अगुवाई में Tata Group बना ब्रैंड का बादशाह – नंबर 2 और 3 पर हैं ये चौंकाने वाले नाम!

2000 पार! सिर्फ 7 दिन में 8% उछाल! क्या आपने ये मौका गंवा दिया?

Adani से डील की खबर के बाद नहीं थम रही इस Power Stock की रफ्तार, 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर Crizac IPO Listing: 14% प्रीमियम पर ₹245 के शेयरों का सफर शुरू, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत Glenmark Share Price: ग्लेनमार्क फार्मा को मिली बड़ी कामयाबी, शेयरों ने लगाई छलांग कौन हैं 92 साल पुरानी कंपनी की पहली महिला ‘बॉस’? BITCOIN: साल 2009 में सिर्फ 2 रुपये लगाना था, आज होते ₹1 करोड़ के मालिक!