Om Infra Share Price: स्माॅलकैप कंपनी ओम इंफ्रा शेयरों में अचानक तेजी देखने को मिल रही हैं। Om Infra Stock Price गुरुवार को BSE में 11% उछलकर ₹145.50 तक पहुंचा। कंपनी के शेयरों में यह तेजी 199 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद आई। ओम इंफ्रा लिमिटेड को यह ऑर्डर अरुणाचल प्रदेश के 2880 मेगावॉट हाॅड्रो मेकॅनिकल वर्क के लिये मिला हैं। यह देश का सबसे बड़ा पावर जनरेशन प्रोजेक्ट हैं।
दरअसल, Om Infra Company को यह ऑर्डर नवरत्न कंपनी एनएचपीसी (NHPC) से मिला हैं। यह ऑर्डर 46 महिने के भीतर करना हैं। दिग्गज निवेशक विजय केडिया का भी इसमें बड़ा दाव हैं।

5 साल में 760% की तेजी
ओम इंफ्रा लिमिटेड कंपनी के शेयर्स बीते 5 साल में 760% का जबरदस्त रिटर्न दे चुके हैं। Smallcap Company के शेयर्स 26 जून 2020 को 16.40 रुपये थे। वही यह शेयर 26 जून 2025 को 146.50 रुपयों पर थे।
पिछले 4 सालों के भीतर ही कंपनी के शेयरों में 410 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली हैं। पीछले 3 साल में कंपनी के शेयर्स 375 प्रतिशत का इजाफा दिखा चुके हैं। वही पिछले 2 सालों में 205% हे अधिक की तेजी देखने को मिली हैं। शेयर का 52 हफ्ते का हाई 227.90 हैं वहीं 52 हफ्ते का लो 94 रुपयों का हैं।
विजय केडिया के पास 24 लाख शेयर्स मौजुद
दिग्गज निवेशक विजय केडियाजी के पास भी Om Infra Company के शेयर्स हैं, उनके इनवेस्टिंग फर्म केडिया फर्म केडिया सिक्युरिटीज प्रायवेट लिमिटेड के जरिये ओम इंफ्रा लिमिटेड के 24,00,000 शेयर मौजुद हैं, यह कुल 2.49% हिस्सेदारी होती हैं। शेयर होल्डिंग का यह डाटा मार्च तिमाही तक का हैं। क्वांट म्यूचुअल फंड (Quont Mutual Fund) के पास भी ओम इंफ्रा लिमिटेड के 39,12,619 (4.06% हिस्सेदारी) शेयर्स मौजुद हैं।
Homepage | Click Here |
अन्य पढें
Construction Company ने जीता करोड़ों का प्रोजेक्ट, निवेशकों की बल्ले-बल्ले
नोएल टाटा की अगुवाई में Tata Group बना ब्रैंड का बादशाह – नंबर 2 और 3 पर हैं ये चौंकाने वाले नाम!