IPO में डूबे या तैरेंगे? Sambhav Steel GMP ने कर दी भविष्यवाणी!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sambhav Steel IPO GMP: अगर ग्रे मार्केट में देखोगे तो संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड (Sambhav Steel Limited) के शेयर 9-10 रुपयों के प्रीमियम पर ट्रेंड करते दिख रहे हैं। इससे एक्सपर्ट अदांजा लगा रहे हैं की यह अपने Price Band से 11 फिसदी प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता हैं।

IPO

Sambhav Steel IPO का आखरी दिन

रायपुर बेस्ड कंपनी Sambhav Steel Company IPO का 27 जून तीसरा और आखरी दिन था। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिये बुधवार 25 जून 2025 को ओपन हुआ था। पिछले 3 दिनों से इस आयपीओ को भरपुर प्यार मिल रहा हैं। जिसमें सबसे अधिक निवेश नाॅन इन्स्टीट्यूटशनल इन्वेस्टर्स (NII) और रिटेल इन्वेस्टर्स की और से सबस्क्राइब किया गया हैं। कंपनी ने ₹77-82 रुपयों का प्राइस बैंड सेट किया था। यह कंपनी इस आईपीओ से कुल 540 करोड़ रुपये जुटाना चाहती हैं। इसमें Fresh Issue और Offer for Sell (OFC) दोनों माध्यम शामिल थे।

कितना सबस्क्राइब हुआ IPO?

दरअसल, दुसरे दिन की बोली के बाद यह आईपीओ 1.76 गुना सबस्क्राइब हुआ। गैर-संस्थागत निवेशक (NII) की कैटेगिरी में यह 3.12 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकी रिटेल इन्वेस्टर्स ने 1.84 गुना बोलियां लगाईं। इसके अलावा QIB { Qualified Institutional Buyers) ने 61% सब्सक्रिप्शन किया।

Sambhav Steel IPO GMP कितना हैं?

ग्रे मार्केट से संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के स्टाॅक 9-10 रुपये के प्रिमियम पर ट्रेड कर यज्ञा हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है की प्राइस बैंड से 11 फीसदी प्रिमियम पर यह लिस्ट हो सकता हैं। 

इस आईपीओ में बोली लगाने के लिये न्यूनतम 182 शेयरों की बोली लगानी होगी जिसके लिये ₹14,924 का निवेश करना पड़ेगा।

IPO

फंड का कहा होगा उपयोग?

इस आईपीओ के जरिये कंपनी 440 करोड़ रुपये फ्रेश इक्विटी और 100 करोड़ रुपये ऑफर फाॅर सेल के जरिये शेयर की बिक्री हैं। कंपनी जुटाये हुये फंड का इस्तमाल मुख्य रुप से 390 करोड़ रुपये तक के कर्ज चुकाने और सामान्य काॅर्पोरेट जरुरतों को पुरा करने के लिये करेगी। अगर लिस्टिंग की बात करें तो 2 जुलै 2025 को BSE और NSE पर लिस्ट होने की संभावना हैं।

HomepageClick Here

अन्य पढें

12,500 करोड का इस साल का सबसे बड़ा IPO, एचडीएफसी बैंक का सपोर्ट… क्या आप गलत फैसला तो नहीं लेने वाले?

₹17200 करोड़ का मेगा धमाका: Tata Capital IPO को SEBI की हरी झंडी!

Adani से डील की खबर के बाद नहीं थम रही इस Power Stock की रफ्तार, 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर Crizac IPO Listing: 14% प्रीमियम पर ₹245 के शेयरों का सफर शुरू, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत Glenmark Share Price: ग्लेनमार्क फार्मा को मिली बड़ी कामयाबी, शेयरों ने लगाई छलांग कौन हैं 92 साल पुरानी कंपनी की पहली महिला ‘बॉस’? BITCOIN: साल 2009 में सिर्फ 2 रुपये लगाना था, आज होते ₹1 करोड़ के मालिक!