सोचा था डूब गया, पर Anil Ambani के इस शेयर ने ₹1 लाख को बनाया ₹60 लाख! चौंकाने वाला खुलासा…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Reliance Power Share Price: अनिल अंबानी(Anil Ambani) की पावर कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयर इन दिनों मार्केट में तुफान मचाए हुए हैं।

Stock Market Big Bull

Reliance Power के शेयर शुक्रवार 27 जून 2025 को NSE में ₹69.29 पर बंद हुए हैं। पिछले एक महिने में 37 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई हैं। वहीं, पिछले 4 महिने में कंपनी के शेयर्स 108% से चढ़ गये। रिलायंस पावर के शेयर पिछले सालों में 99 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़क कर ₹1.15 पर पहुंच गये। इस लेवल तक जाने के बाद कंपनी के शेयर्स में अच्छी तेजी देखने को मिली हैं। ₹1.15 से रिलायंस पावर के शेयर 5925 पर्सेंट उछल गयें।

1 लाख रुपये के बना दिए 60 लाख रुपये

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर 23 मई 2008 को 274.81 रुपये थे। कंपनी के शेयर्स 99% टुटकर 27 मार्च 2020 को 1.15 रुपये पर पहुंच गये। इसके बाद शेयर ने जबरदस्त उछाल दिखाया हैं। रिलायंस पावर के शेयर 27 जून 2025 को ₹69.29 पर बंद हुये।

अगर किसी व्यक्ती ने इस शेयर में 20 मार्च 2020 को रिलायंस पावर के शेयर खरिदे होते तो आज उसके पास 60.25 लाख रुपये होते। महज 5 साल में ही कंपनी के शेयर्स 5925 प्रतिशत चढ गये हैं।

5 साल में 1675% उछल गये शेयर्स

रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयर्स महज 5 साल में 1676% तक चढ़ें हैं। पावर कंपनी के शेयर्स 26 जून 2020 को महज ₹3.90 थे वहीं 27 जून 2025 को इसके शेयर्स ₹69.29 थे। पिछले 4 साल में इसके शेयर्स 360 प्रतिशत तक उछल गये हैं। वहीं पिछले 2 साल में यह 393 प्रतिशत उछल गये हैं। पिछले एक साल में इसके शेयर्स 139 प्रतिशत चढ गये। कंपनी के 52 वीक हाई ₹76.49 का हैं वहीं इसका 52 वीक लो ₹25.75 हैं।

HomepageClick Here

अन्य पढें

‘Netflix’ की Squid Game वेबसेरिज ने सिखाया कैसे बचें Stock Market के जाल से – 7 सीख ज़रूरी हैं!

Meesho ने किया बड़ा ऐलान! ₹4250 करोड़ के IPO को मिली हरी झंडी, अब आगे क्या होगा?

Adani से डील की खबर के बाद नहीं थम रही इस Power Stock की रफ्तार, 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर Crizac IPO Listing: 14% प्रीमियम पर ₹245 के शेयरों का सफर शुरू, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत Glenmark Share Price: ग्लेनमार्क फार्मा को मिली बड़ी कामयाबी, शेयरों ने लगाई छलांग कौन हैं 92 साल पुरानी कंपनी की पहली महिला ‘बॉस’? BITCOIN: साल 2009 में सिर्फ 2 रुपये लगाना था, आज होते ₹1 करोड़ के मालिक!