Multibagger Penny Share: युनो मिंडा कंपनी का यह शेयर अगस्त 2013 में मात्र ₹4 का था। इस पेनी स्टाॅक (Penny Stock) ने निवेशकों को सौ दोसौ नहीं बल्की 17000% का रिटर्न कमाकर दिया हैं। जिसी भी भाग्यवान निवेशकों ने 12 साल पहले इसमें निवेश किया होगा उनका निवेश अब 2.41 करोड़ रुपये हुआ होगा।

शेयर मार्केट में तगड़ा मूनाफ कमाना कोई आसान बात नहीं होती। लेकिन इस तरह के शेयर्स को स्मार्ट निवेशक ढुंढ ही लेते हैं।
शेयर का परफॉर्मेंस कैसा?
युनो मिंडा का शेयर अगस्त 2013 को मात्र ₹4.50 पर था। वहीं शेयर आज NSE पर ₹1085 के आसपास कामकाज करता दिख रहा हैं। इस अवधी के बीच निवेशकों को Multibagger Return ही नहीं बल्की साथ में 1:1 और 2:1 इस रेशों में एक्स-बोनस भी ट्रेड कर चुकी हैं कंपनी। हालांकि इस शेयर में बोनस शेयर को नहीं छोड़ा गया हैं। यह स्टाॅक मंगलवार को 2 प्रतिशत से भी ज्यादा टुटकर ₹1075 पर आ गया।
जबसे इस कंपनी का शेयर लिस्ट हुआ है तबसे इसने 17000% का रिटर्न दिया हैं।
यह शेयर पिछले एक महिने में ही 7% का उछाल दिखा चुका हैं। यह एक साल में 6% से अधिक गिरा हैं। यह शेयर ₹1058 से बढ़कर वर्तमान किंमत पर पहुंचा हैं।
मार्च तिमाही के कंपनी के नतीजें
हाल ही में मिंडा ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किये थे। पिछले साल के मुकाबले इस साल कंपनी का नेट प्रॉफिट (Net Profit) 7.5% घटकर ₹266 करोड़ रह गया हैं। हालाकी राजस्व साल दर साल 19.4% की वृद्धि दिखा चुका हैं। पिछले वर्ष यही आंकड़ा ₹3797 करोड़ रुपये था वहीं इस साल वह बढ़कर ₹4,528 करोड़ रुपये हो चुका हैं। कंपनी का एबिटा 11% से बढ़कर ₹526.8 करोड़ रुपये का होगया हैं, 1 साल पहले यही आंकड़ा ₹474 करोड़ रुपये था।
Homepage | Click Here |
अन्य पढें
MULTIBAGGER STOCK: छोटी सी इन्वेस्टमेंट, बड़ा धमाका! 8900% रिटर्न का रहस्य!