₹40 से ₹300 – जोमैटो शेयर ने बनाया इतिहास! लेकिन क्या अब आएगा मंदी का दौर?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Zomato Share Price: अगर अभी के वक्त देखें तो जोमॅटो (अब‌ नाम ‘इटर्नल’) को शेयर ₹259 के आसपास कामकाज कर रहा हैं। मार्च के बाद इस शेयर में 30% का जबरदस्त उछाल आया हैं।‌ हर ₹1 की कमाई लिये निवेशक ₹480 देने को तैयार हैं। यानी P/E रेशों 480 गुना (औसतन 156 गुना)  हैं। जो बाकी कंपनीयों से कहीं ज्यादा हैं।

Stock Market Big Bull

शेयर बिक रहा था टमाटर के भाव

जोमॅटो शेयर साल 2021 में जब आया था तब ₹160 पर था। अब यह ₹40 पर गिर गया। लोग मजाक उडा रहे थे यह कह कर की “शेयर टमाटर के भाव बिक रहे हैं”। लेकिन यह शेयर जिन्होंने ₹40 पर खरिदा था वो शेयर ₹300 का लेवल भी छु लिया था यानी लगभग 650% तक इसमें उछाल देखने को मिला था। वहीं जिन्होंने IPO खरिदनेवाले लोग अभी नुकसान में हैं।

क्विक काॅमर्स की भारी टक्कर

इक्विटी मास्टर वेबसाईट के मुताबिक जोमॅटो ने घर बैठे सामान मंगानेवाली कंपनी ब्लिंकइट को खरिदा था। लेकिन अब Swiggy और Zepto जैसे कंपनीयों से भारी टक्कर देखने को मिल रही हैं। दुकानदार को लुभाने के लीये बड़ा डिस्काउंट वैगेरे देने पड़ रहे हैं जिसमें मुनाफे कमी हो रही हैं। अगर ऐसे ही चलता रहा तो कंपनी की कमाई पर और ज्यादा असर पड़ेगा।

एक्सपर्ट क्या कह रहे हैं?

कंपनी का राजस्व सालाना 64% से बढ़ रहा हैं। इसकी 800+ शहरों में मौजुदगी और नए बिजनेस से उम्मीदें बरकरार हैं। 80% विश्लेषक खरिदने की सलाह देते हैं।

लेकिन दुसरी और कंपनी का P/E बहुत रिस्की दिखाई दे रहा हैं। इंधन महंगा होना, क्विक काॅमर्स से मिलती टक्कर और डिलिवरी पार्टनर की लागत बढ़ने से मुनाफा कम हो रहा हैं। 

फायनाशियल सेहत कमजोर

पिछले तिमाही पे मुनाफा 77% गिरकर ₹175 करोड़ से 39 करोड रुपयों तक आ गया था। निवेश पर रिटर्न यानी ROE मात्र 1.74% हैं। यानी आप ₹100 निवेश करोगे तो मात्र ₹1.74 रिटर्न मिलेंगे। कंपनी के निवेश पर मात्र 2,202% से जादा खर्च किये हैं।

निवेशकों को क्या करना चाहिये?

अगर आपका नजरिये शाॅर्ट टर्म (1-3 महिने) हैं तो ₹255 के नीचे आये तो गिरावट संभव है और ₹266 लेवल के ऊपर जाने पर मौका बन सकता है।

अगर लंबे अवधी (साल 2030) तक निवेश करना चाहते हो तो यह शेयर ₹800-900 तक भी पहुंच सकता हैं। नहीं तो बुलबुला फुट भी सकता हैं।

HomepageClick Here

अन्य पढें

GOLD Investment: क्या इस बार ‘सोने पे सुहागा’ नहीं, बल्कि ‘सोने पे डाका’ पड़ेगा?

इस ‘पेनी शेयर’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, निवेशकों की हुई मोटी कमाई!

Adani से डील की खबर के बाद नहीं थम रही इस Power Stock की रफ्तार, 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर Crizac IPO Listing: 14% प्रीमियम पर ₹245 के शेयरों का सफर शुरू, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत Glenmark Share Price: ग्लेनमार्क फार्मा को मिली बड़ी कामयाबी, शेयरों ने लगाई छलांग कौन हैं 92 साल पुरानी कंपनी की पहली महिला ‘बॉस’? BITCOIN: साल 2009 में सिर्फ 2 रुपये लगाना था, आज होते ₹1 करोड़ के मालिक!