Paras Defence Stock Split: कारोबारी दिनों के आखरी दिन शेयर बाजार में सुस्त कारोबार के बीच डिफेंस सेक्टर की कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नालॉजीज लिमिटेड (Paras Defence and Space Technologies Limited) के शेयरों में जबरदस्त एक्शन दिखाई दिया हैं।

अभी इसके शेयर मात्र ₹903 के आसपास है जो कभी ₹1600 के आसपास थे इसका कारण है की स्टाॅक स्प्लिट हुआ हैं। कंपनी ने ₹10 के बेस व्हाल्यु के एक शेयर को ₹5 के दो स्टाॅक में विभाजित करने का निर्णय लिया था जिसकी रेकॉर्ड डेट 4 जुलै 2025 थी।
स्टाॅक स्प्लिट के बाद जैसे ही शेयर सस्ता हुआ इसे खरादने के लिये निवेशकों की भीड़ लग गई हैं। शेयर में करीब 10% का उछाल भी देखने को मिला हैं।
Paras Defence Share Price
कंपनी का शेयर सुबह NSE पर 10:45 बजे 9.99% यानी 84.80 रुपयों से चढ़कर 933.60 पर कामकाज कर रहा था। वहीं अगर BSE पर देखें तो यहां शेयर 9.89% यानी 83.85 रुपये चढ़कर 932.60 रुपयों पर ट्रेड कर रहा हैं।
कंपनी का स्टाॅक स्प्लिट के बाद इसका इंट्रा-डे हाई ₹933.50 था वहीं इंट्रा-डे लो देखें तो वह 854.95 था। कंपनी का 52 वीक लो 401 रुपयों हैं वहीं इसका 52 वीक हाई 971.80 रुपयों का हैं।
कंपनी का मार्केट कैप कुल 10.32 बजे तक 7,522.83 करोड़ रुपयों का हैं।
बीएसई के वेबसाईट के अनुसार 10.32 बजे तक कंपनी के 4,65,611 इक्विटी शेयरो में ट्रेंड हुआ था।
कंपनी को मिला था बड़ा ऑर्डर
कंपनी ने स्टाॅक एक्सचेंज में दिये जानकारी अनुसार एंटी ड्रोन सोल्युशन में अग्रणी कंपनी फ्रांस की सेरबैरा ने पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नालॉजीज प्रायवेट लिमिटेड द्वारा CHIMERA 200 प्रोजेक्ट को विकसित करने में की गई तेज प्रगती को मान्यता दी हैं, जो द्रोन जैमिंग तकनिकी पर आधारित हैं।
सेरबैर ने कंपनी को CHIMERA 200 के 30 युनिट खरेदी करने के लिये लगभग 2.2 मिलियन युरो (₹22.21 करोड़) का ऑर्डर दिया हैं।
Homepage | Click Here |
अन्य पढें
1 शेयर पर 8 फ्री! कंपनी ने दिया मौका, अब आपकी बारी?
रेकॉर्ड-तोड़ डिविडेंड! इस महंगे शेयर पर कितना मिलेगा? पेमेंट डेट जल्द!