तिमाही नतिजे: इरेडा के शेयर 5% टूटे! अब क्या होगा?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ireda Q1 Result: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के शेयरों में शुक्रवार 11 जुलाई को भारी गिरावट देखने को मिली हैं। आयेगा शेयर प्राइस में लगभग 5% की गिरावट देखने को मिली हैं। यह गिरावट जून तिमाही के नतिजे (Ireda Q1 Result) के बाद देखने को मिली हैं। यह रिसल्ट गुरुवार को मार्केट बंद होने के बाद डिक्लेयर किये गये हैं। इस नतिजो में सबसे गौर करनेवाली बात हैं एसेट क्वालिटी में आई तेज गिरावट जिसको महत्वपूर्ण निगेटिव फैक्टर बताया जा रहा हैं। इससे निवेशको के मन मे चिंता बनी हुई हैं।

Laptop stock Price

Gensol Engineering Loan

जून तिमाही में कंपनी का ग्राॅस नाॅन-परफाॅर्मिंग असेट (NPA) बढ़कर 4.13% हो गया हैं जो पिछले तिमाही में यही आंकडा 2.45% था। कंपनी का नेट NPA 1.35% से बढ़कर 2.06% पर पहुंच गया हैं। इस गिरावट की सबसे बड़ा कारण बताया जा रहा है जेनसोल इंजिनियरिंग (Gensol Engineering) का लिया हुआ लोन, जिसे अब NPA घोषित कर दिया गया हैं। 

यही नहीं एक दुसरे कर्जदार को स्टेज 2 से स्टेज 3 की कैटेगिरी में डाला गया हैं इसी कारण असेट क्वालिटी पर असर पड़ा हैं जिसकी 783 करोड़ रुपयों की एक्सपोजर थी। Ireda Company का कहना है की जून तिमाही में उसका स्टेज 3 असेट पिछली तिमाही की तुलना से 77% बढ़कर 3,302 करोड़ रुपये हो गया हैं। इन आंकड़ों से लगता है की कंपनी का लोन बुक में तनाव तेजी से बढ़ रहा हैं।

मुनाफा गिरा

अगर जून तिमाही के आंकड़े देखें तो इरेडा का सालाना के आधार पर Net Profit 35% से घटकर 247 करोड़ रुपये रह गया हैं। तिमाही से तुलना करें तो Profit लगभग आधा हो गया हैं।

दरअसल इसका कारण है कंपनी की प्रोविजनिंग राशी। यह। मार्च तिमाही में 129 करोड़ से बढ़कर 363 करोड़ रुपये हो गई हैं यानी इसमे 180% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई हैं।

नेट इंटरेस्ट इनकम में पाॅसिटीव ट्रेंड

हालाकी कुछ अच्छी खबरें भी निकलकर आई हैं। कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NPA) सालाना आधार पर 36% से बढी‌ हैं। हालाकी तिमाही आधार पर यह 9% की गिरावट भी दर्ज हुई हैं। 

Ireda Stock Price में गिरावट

शुक्रवार को 9:30 बजे करीब NSE पर इराडा शेयर किंमतो में 4 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और यह शेयर अब 162.81 के स्तर पर कामकाज करते दिख रहा हैं। यह शेयर अपने All Time High से लगभग 40% तक तुट चुका हैं।

डिस्क्लेमर: Nisha Times वेबसाईट पर लिखे जानेवाले सारे विचार और निवेश की सलाह व्यक्तीगत लेखक के होते हैं ना की निशा टाइम्स के। कोई भी निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अवश्य लें।

HomepageClick Here

अन्य पढें

नुकसान से तंग निवेशक डीमैट बंद कर रहे हैं, डिमैट खाता बंद करने की असली वजह क्या है?

Nvidia का नया रिकॉर्ड:$4 ट्रिलियन का आंकड़ा पार, दुनिया की नंबर 1 कंपनी, अनसुनी कहानी!

Adani से डील की खबर के बाद नहीं थम रही इस Power Stock की रफ्तार, 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर Crizac IPO Listing: 14% प्रीमियम पर ₹245 के शेयरों का सफर शुरू, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत Glenmark Share Price: ग्लेनमार्क फार्मा को मिली बड़ी कामयाबी, शेयरों ने लगाई छलांग कौन हैं 92 साल पुरानी कंपनी की पहली महिला ‘बॉस’? BITCOIN: साल 2009 में सिर्फ 2 रुपये लगाना था, आज होते ₹1 करोड़ के मालिक!