582 करोड़ का स्मार्टवर्क्स IPO, घाटे के बाद भी क्यों है इतना हाइप? एक्सपर्ट्स का क्या है कहना? GMP क्या कहती हैं?

Smartworks Coworking IPO Details: 3 साल के वित्त वर्ष से यह कंपनी में लगातार नेट लाॅस में रहनेवाली स्मार्टवर्कस को-वर्किंग स्पेसेज का आईपीओ सबस्क्रिपशन के लिये 14 जुलाई 2025 तक खुला होगा। इस कंपनी ने साल 2015 से अपना बिजनेस शुरु किया था। इसका अच्छा फायदा कंपनी को मिला हैं। 

Stock Market IPO

स्मार्टवर्कस कोववर्किंग स्पेसेस का IPO का सबस्क्रिपशन चालु हैं। आप इसमें 14 जुलै तक बोली‌ लगा सकते हो। अगर कंपनी के शेयर प्राइस बैंड की बात करें तो वह ₹387-407 रखा हैं। यह कंपनी इंडिया के बड़े मैनेज्ड कैंपस ऑपरेटर के रुप में उभरी हैं। 15 शहरों में इनके लगभग 50 सेंटर्स हैं और इसके लिये उनके पास 89.9 लाख वर्ग फीट का सुपर-बिल्ट-अप एरिया हैं। कंपनी मध्यम और बड़ी कंपनीयों को अपनी सर्विस प्रोवाइड करती हैं। गूगल, एलएंडटी टेक्नालॉजी और मेकमायट्रिप जैसी कंपनीयों का नाम इनके क्लाइंट्स हैं। 

कंपनी की शुरवात

Sametworks Co-working Spaces ने साल 2015 में में कंपनी की शुरवात की थी। इसका भरपुर फायदा कंपनी को मिला। 10 सालों में कंपनी का बिजनेस बहुत अच्छा ग्रो हुआ हैं। FY23 से FY25 के बीच कंपनी के सुपर बिल्ट अप एरिया की CAGR 20.80 फीसदी रही हैं। इससे रेवेन्यू की CAGR इस दौरिन 39 फीसदी रही हैं। इंडिया की कमर्शियल ऑफिस स्पेस का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है इसका फायदा भी इसको मिला हैं।

कारोबार के विस्तार पर फोकस

कंपनी ने अपने विस्तार पर ज्यादा फोकस कर रही हैं। उसने मेट्रो शहरों के साथ ही टीयर 2 बिजनेस हब में भी अपने सेंटर्स बनाए हैं। कंपनी आईपीओ से जुटाये पैसे में से 226 करोड़ रुपये का इस्तमाल नये सेंटर्स फिट आऊट के लिये करेगी। कंपनी का प्लान है की वह 15 लाख वर्ग फीट एरिया को जोड़ना चाहती हैं। इसे करने से कंपनी को साल के 250 करोड़ रुपये सालाना रेवेन्यू हासिल होगा। कंपनी भविष्य में ग्रोथ के लिये काफी पैसे खर्च करनेवाली हैं। इसमें से कंपनी आईपीओ से 40-50 करोड़ रुपये इस्तमाल करनेवाली हैं, बाकी 250 करोड़ अतिरिक्त स्रोत से जुटायेगी कंपनी। 

ग्लोबल मार्केट पर है नजर

यह कंपनी डोमेस्टिक ही नहीं बल्की इंटरनैशनल मार्केट्स में भी बिजनेस कर रही हैं। कंपनी ने सिंगापुर देश में दो सेंटर्स लीज पर लिये हैं। इसके जरिये वो 83 क्लांइट को सेवाये दे रही हैं। सिंगापुर की पहचान कंपनीयो के मुख्यालय के तौर पर बढ़ रही‌ हैं तो इसका फायदा भी स्मार्टवर्कस को-वर्किंग कंपनी को मिलेगा। 

कंपनी जो भी पैसे आईपीओ से जुटाने वाली है उसमें से कुछ वह अपने कर्जे को कम करने के लिये करेगी। जिससे इंटरेस्ट पर होनेवाला खर्चा कम हो सके।

इस आईपीओ में निवेश सही होगा?

स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेज कंपनी लाॅस में हैं। शेयर के ऊपरी प्राइस के हिसाब से मार्केट कैपिटलाइजेशन 4,645 करोड़ रुपये हैं जो की इसका सालाना रेवेन्यू के 3.4 गुना हैं। यह वैल्युएशन देखा जाये तो AWFIS के मुकाबले थोड़ा कम हैं। AWFIS का एरिया भी करिब स्मार्टवर्क्स जितना ही हैं। AWFIS ने अब मुनाफा कमाना शुरु पर दिया हैं। लेकिन व्हाल्युएऐशन कम हैं, जिससे लाॅस में होने के बावजूद उसका आईपीओ अट्रेक्टिव दिखता हैं। इन्वेस्टर्स इस आईपीओ में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

(डिस्क्लेमर: इस वेबसाईट पर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं हैं। शेयर मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के आधिन होता हैं। इसलिये निवेश पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अवश्य लें)

HomepageClick Here

FAQ

प्रश्न: Smartworks Coworking Spaces IPO GMP कितना चल रहा हैं?

उत्तर- इसका 13 जुलाई 2025 को GMP ₹20 का चल रहा है जो की ₹407 प्राइस बैंड पर 4.91% से अधिक हैं।

प्रश्न: Smartworks Coworking Spaces IPO का Price Band क्या हैं?

उत्तर- इसका प्राइस बैंड ₹387-₹407 हैं।

प्रश्न: स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेज आईपीओ की Lot Size क्या हैं?

उत्तर- 36 शेयर्स का एक लाॅट साईज हैं।

प्रश्न: स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेज आईपीओ की लिस्टिंग डेट क्या हैं?

उत्तर- इसकी टेंपररी लिस्टिंग डेट 17 जुलाई 2015 बताई जा रही हैं।

प्रश्न: स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेज आईपीओ की अलोटमेंट डेट कब हैं?

उत्तर- 15 जुलाई 2025 (Tentative Date)

अन्य पढें

गिरते शेयर बाजार में इस IPO ने मचाया तहलका, 15% लिस्टिंग गेन, उड़ाए निवेशकों के होश!

डब्बल धमाका! VRL लॉजिस्टिक्स दे रहा 1 फ्री शेयर और ₹15 डिविडेंड, मिस न करें!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Adani से डील की खबर के बाद नहीं थम रही इस Power Stock की रफ्तार, 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर Crizac IPO Listing: 14% प्रीमियम पर ₹245 के शेयरों का सफर शुरू, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत Glenmark Share Price: ग्लेनमार्क फार्मा को मिली बड़ी कामयाबी, शेयरों ने लगाई छलांग कौन हैं 92 साल पुरानी कंपनी की पहली महिला ‘बॉस’? BITCOIN: साल 2009 में सिर्फ 2 रुपये लगाना था, आज होते ₹1 करोड़ के मालिक!