Ola Electric Q1: ₹428 करोड़ का घाटा, रेवेन्यू 50% गिरा, फिर निवेशक क्यों खरीद रहे हैं शेयर?

Ola Electric Q1 Results: बैंगलुरू स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हिलर गाडियां बनानेवाली कंपनी का जून तिमाही रिसल्ट (Q1 FY26) आया उसमें कंपनी आय और मुनाफा दोनों में घाटा दिखाई दिया है लेकिन साल का आउटलुक इतना मजबुत हैं की कंपनी के शेयरों में एक ही दिन में 15% की जबरदस्त तेजी देखनो को मिली हैं। पिछले कामकाज दिन में इसका शेयर 39.82 रुपयों पर बंद हुआ था पर आज 14 जुलै को यह इसका ₹46.83 इंट्रा-डे हाई लगा चुका हैं। चलिये जानते हैं इसके पिछे की पुरी कहानी।

Ola Electric vehicle

Ola Q1 FY25 Results

कंपनी का ऑपरेशनल आय 49.6% घटकर ₹828 करोड रहा जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹1,644 करोड रुपये रहा था। ऑटो सेगमेंट में ₹261 करोड़ का घाटा इसने दर्ज किया हैं। वहीं सेल सेगमेंट का घाटा भी बढ़कर ₹69 करोड़ पहुंच चुका हैं जो की पहले ₹37 करोड़ था। कंपनी ने बताया हैं की जून महिने में Auto Segment का EBITDA पाॅसिटीव हो चुका है यह एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट हैं।

FY26 Prediction

कंपनी ने FY26 के लिये 3.25 से 3.75 लाख युनिट बिक्री की गायडेंस दी हैं। पुरे साल का रेवेन्यू लगभग ₹4,200-4,700 तक का रेवेन्यू रहने का अनुमान हैं। FY26 के आखिर तक कंपनी का कैश फ्लो पाॅसिटीव होगा ऐसा भी अनुमान हैं। FY26 के आखिर तक ग्राॅस मार्जिन 35-40% तक जाने की संभावना जताई जा रही हैं जिसमें PLI स्कीम से प्रति वाहन ₹40,000 तक का लाभ मिलेगा।

ओला कंपनी Reafe-Earth Free Motors भी विकसित कर रही है जिसमें लागत कम होगी और सप्लाई चेन पर निर्भरता कम होगी। कंपनी को अब भविष्य में किसी बड़े वारंटी खर्च की संभावना भी नहीं लग रही हैं।

Ola Future Growth Plan

कंपनी Battery Unit में 4680 सेल टेक्नालॉजी पर काम कर रही हैं। FY26 की दुसरी तिमाही में नये माॅडेलो की लाॅन्च की योजना भी कंपनी के पास मौजुद हैं।

Ola Company Market Cap अब ₹17,652 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका हैं। कंपनी ने साल 2026 के लिये रणनिती और काॅसवट कंट्रोल को लेकर भी काम करते दिख रही हैं। इन्ही कारणों के चलते सोमवार को इनके शेयरों में 15% तक की तेजी देखने को मिली हैं।

वैसे देखा जाये तो इसबार तिमाही नतीजों में Ola Electric Mobility को झटका लगा हो लेकिन कंपनी लागत सुधार ग्राॅस मार्जिन विस्तार और FCF टर्नअराउंड के जरिये FY26 को एक मजबूत वर्ष बनाने की योजना पर काम शुरु कर दिया हैं। इस कारण निवेशकों का भरोसा बढ़ा है और कंपनी की लंबे अवधी कि ग्रोथ स्टोरी से फिर से पटरी पर लौटती दिख रही हैं।

HomepageClick Here

FAQ

प्रश्न: ओला इलेक्ट्रिक पर कितना कर्ज है?

उत्तर- Value Research वेबसाईट के अनुसार ओला इलेक्ट्रिक कंपनी पर 1,700 करोड़ रुपयों का कर्जा हैं।

प्रश्न: भारत में ओला का मालिक कौन है?

उत्तर- भारत में ओला के मालिक भाविश अग्रवाल हैं।

प्रश्न: ओला आईपीओ अब लाॅन्च हुआ था?

उत्तर- 2 अगस्त 2024

प्रश्न: क्या ओला के शेयर खरीदना अच्छा है?

उत्तर- हालाकी साल 2024 में ओला शेयरों में लगभग 72% की गिरावट देखने को मिली हैं। लेकिन कंपनी के मजबुत आउटलुक को देखते हुये आप अगर लंबे अवधी के लिये निवेश करने की सोच सकते हैं।

प्रश्न: ओला का हेडक्वार्टर कहा पर हैं?

उत्तर- ओला का हैडक्वार्टर बैंगलुरू शहर में मौजुद हैं।

अन्य पढें

₹14,820 से Anthem Biosciences IPO में एंट्री, GMP ने बढ़ाई निवेशकों की धड़कन!

582 करोड़ का स्मार्टवर्क्स IPO, घाटे के बाद भी क्यों है इतना हाइप? एक्सपर्ट्स का क्या है कहना? GMP क्या कहती हैं?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Adani से डील की खबर के बाद नहीं थम रही इस Power Stock की रफ्तार, 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर Crizac IPO Listing: 14% प्रीमियम पर ₹245 के शेयरों का सफर शुरू, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत Glenmark Share Price: ग्लेनमार्क फार्मा को मिली बड़ी कामयाबी, शेयरों ने लगाई छलांग कौन हैं 92 साल पुरानी कंपनी की पहली महिला ‘बॉस’? BITCOIN: साल 2009 में सिर्फ 2 रुपये लगाना था, आज होते ₹1 करोड़ के मालिक!