Upcoming IPO: इस हफ्ते खुल रहा है सबसे सस्ता IPO, कौन सा है वो ₹12 वाला शेयर? लिस्ट देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Upcoming IPO: इस हफ्ते लगभग एक दो नहीं बल्कि 12 आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इसमें 5 मेनबोर्ड और 7 एसएमई कैटेगरी के हैं। मेनबोर्ड आईपीओ में कोरोना रेमेडीज, वेकफिट इनोवेशन,आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल जैसी कंपनियां शामिल हैं।दरअसल, आईपीओ के जरिये कंपनियां अपने शेयर्स को बांटती है और इसके बदले उन्हें शेयर होल्डर्स से पैसा मिलता हैं। इसके बारे में डिटेल्स में जानना है तो आईपीओ क्या होता है यह आर्टिकल को पढ सकते हैं।

Upcoming IPO news

अगले हफ्ते आने वाले आईपीओ की सुची

IPO का नामइश्यू खुलने की तारीखइश्यू बंद होने की तारीखप्राइस बैंड (रुपये में)लॉट साइज़ (शेयर)
के. वी. टॉयरस इंडिया8 दिसंबर10 दिसंबर227 – 239600
प्रोडॉक्स सोल्यूशंस8 दिसंबर10 दिसंबर131 – 1381000
वेकफ़िट इनोवेशन8 दिसंबर10 दिसंबर185 – 19576
कोरोना रेमेडीज़8 दिसंबर10 दिसंबर1008 – 106214
रिद्धि डिस्ले इविपमेंट्स8 दिसंबर10 दिसंबर95 – 1001200
यूनिसेम एग्रीटेक10 दिसंबर12 दिसंबर63 – 652000
नेफ्रोकेयर हेल्थ सर्विसेज़10 दिसंबर12 दिसंबर438 – 46032
पार्क मेडी वर्ल्ड10 दिसंबर12 दिसंबर154 – 16292
शिपवेट्स ऑनलाइन10 दिसंबर12 दिसंबर1210,000
पजसन एग्रो इंडिया11 दिसंबर15 दिसंबर112 – 1181,200
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट12 दिसंबर16 दिसंबरअभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
अश्विनी कंटेनर मूवर्स12 दिसंबर16 दिसंबर135 – 1421,000

इन कंपनीयों की होगी लिस्टिंग

  • इन आईपीओ के अलावा अगले हफ्ते बहुत सारे IPO Listing भी होनेवाली हैं। इसमें मीशो आईपीओ (Meesho) से लेकर एक्वीस (Aequs) और विद्या वायर्स (Vidya wires) के शेयर 10 दिसंबर को लिस्ट होंगे।
  • वही 8 दिसंबर को एडहेसिव्स, एस्ट्रोन मल्टीग्रेन, इनविक्टा डायग्नोस्टिक, रेवेलकेअर और क्लियर सिक्योर्ड जैसी कंपनीयो की भी लिस्टिंग होनेवाली हैं।
  • 9 दिसंबर को हेलोलाॅजी हाॅलिडेज और नियोकेम बायो की लिस्टिंग होगी।
  • वही 10 से 12 दिसंबर को बीच श्री कान्हा स्टेनलेस, लक्जरी टाइम, मेथकहब साॅफ्टवेयर, वेस्टर्न ओवरसीज स्टडी, स्केलसाॅस और फ्लायविंगस सिमुलेटर ट्रेनिंग सेक्टर कंपनीया लिस्ट हो सकती हैं।

डिस्क्लेमर: हमारे ब्लॉग वेबसाईट में लिखी गई जानकारी सिर्फ एज्युकेशन के लिये है। हम किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं देते हैं। अगर आपको कोई भी निवेश करना है तो अपने वित्तीय एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।

HomepageClick Here

अन्य पढें

GMP क्या होता हैं

बेन पाॅवेल की भविष्यवाणी

क्रिप्टो के पीछे क्यों भाग रही है दुनिया? जानिए टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज के राज! | Top 10 Crypto Coins in 2025 निवेशक गोल्ड बेचकर सिल्वर क्यों खरीद रहे हैं? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे | Silver is the new Gold