₹14,820 से Anthem Biosciences IPO में एंट्री, GMP ने बढ़ाई निवेशकों की धड़कन!

Anthem Biosciences IPO Details: एंथम बायोसाइंसेज आईपीओ 14 जुलै को खुलने जा रहा हैं और 16 जुलाई तक यह सबस्क्रिपशन के लिये खुला रहेगा। इस आईपीओ का साईज कुल 3395 करोड़ रुपयो का हैं। कंपनी आईपीओ के जरिये 5.96 करोड़ शेयर्स जारी करेगी।

Anthem Biosciences IPO

 इसका आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट प्रिमियम (GMP) में तेजी देखने को मिल रही हैं। इस आईपीओ की प्राइस बैंड, अलाॅटमेंट, जीएमपी और बाकी जानकारी हम इस आर्टिकल में देखेंगे।

Anthem Biosciences IPO Dates

एंथम आईपी 14 जुलाई 2025 से 16 जुलाई 2025 तक सबस्क्रिपशन खुला रहेगा। इसकी अलाॅटमेंट डेट 17 जुलाई (Tentative) हैं। रिफंड 18 जुलाई 2025 को मिलेगा जिन्हें भी IPO नहीं Allotment होगा। डिमैट में Share Credit 18 जुलाई 2025 को होगा। टेंटेटिव लिस्टिंग डेट 21 जुलाई 2025 को दी गई हैं।

Anthem Biosciences IPO Price Band

अगर बात करें इसके प्राइस बैंड की तो यह ₹540-₹570 के बीच रखी गई हैं। वैसे बता दें की कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिये ₹50 की छुट दी हुई हैं।

Anthem Biosciences IPO Lot Size

अगर इसमें आपको एक लाॅट खरिदा है तो 26 शेयर्स का एक लाॅट दिया गया हैं, जिसको खरिदने आपको ₹14,820 लगेंगे वहीं आप ज्यादा से ज्यादा 13 लाॅट खरिद पायेंगे जिसको कुल राशी ₹1,92,660 लगेगी।

Anthem Biosciences IPO Allotment & Listing Date

एंथम बायोसाइंसेज आईपीओ की अलोटमेंट की टेंटेटिव तारिख बताई है 17 जुलै वहीं इसकी टेंटेटिव लिस्टिंग डेट 21 जुलाई बताई जा रही हैं। इसकी लिस्टिंग NSE और BSE इन दोनों साईट पर होनेवाली हैं।

Anthem Biosciences IPO GMP

इन्वेस्टोग्रेन के अनुसार एंथम बायोसाइंसेज Grey Market Price (GMP) ₹100 के आसपास चल रहा हैं।

Anthem Biosciences Company Details

यह एक अनुबंध अनुसंधान कंपनी है जो की काॅट्रेक्ट रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन (CRDMO) हैं। यह कंपनी की शुरवात साल 2006 में हुई थी। इसका मुख्यालय बैंगलुरू में स्थित हैं।

HomepageClick Here

FAQ

प्रश्न: Anthem Biosciences IPO GMP कितना हैं?

उत्तर- इसका ग्रे मार्केट प्रिमियम अभी ₹100 के आसपास चल रहा हैं।

प्रश्न: Anthem Biosciences IPO Listing Date कब हैं?

उत्तर- 21 जुलाई 2025 (Tentative Date)

प्रश्न: एंथम बायोसाइंसेज कंपनी का IPO BUY करना चाहिये या नहीं?

उत्तर- यह पुरी आपके इन्वेस्टमेंट प्रोफाईल, रिस्क कैपॅसिटी, निवेश गोल पर निर्भर हैं। आपको Grey Market और Subscription को थोड़ा देखकर ही निर्णय लेना सही होगा।

अन्य पढें

582 करोड़ का स्मार्टवर्क्स IPO, घाटे के बाद भी क्यों है इतना हाइप? एक्सपर्ट्स का क्या है कहना? GMP क्या कहती हैं?

गिरते शेयर बाजार में इस IPO ने मचाया तहलका, 15% लिस्टिंग गेन, उड़ाए निवेशकों के होश!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Adani से डील की खबर के बाद नहीं थम रही इस Power Stock की रफ्तार, 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर Crizac IPO Listing: 14% प्रीमियम पर ₹245 के शेयरों का सफर शुरू, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत Glenmark Share Price: ग्लेनमार्क फार्मा को मिली बड़ी कामयाबी, शेयरों ने लगाई छलांग कौन हैं 92 साल पुरानी कंपनी की पहली महिला ‘बॉस’? BITCOIN: साल 2009 में सिर्फ 2 रुपये लगाना था, आज होते ₹1 करोड़ के मालिक!