इस Company को मिला ₹१५००० करोड़ का काम, इस कंस्ट्रक्शन कंपनी की बल्ले बल्ले, अभी भी मौका- Infrastructure से जुड़ी कंपनी

Construction work

Ashoka Buildcon Share Price: इस कंस्ट्रक्शन शेयर में अचानक जबरदस्त तेजी देखने को मिली हैं। यह शेयर सोमवार को ₹294 पर खुला था। एक दिन में ही इस शेयर में आया 6.80% का उछाल। इसी के साथ इसका Stock Price अब ₹314.40 के पार पहुंच गई हैं। फिलहाल अभी यह शेयर उसके 52 वीक हाई पर पहुंच चुका हैं। अगर इसके 52 Week Low को देखे तो वह महज ₹135.20 ही हैं।

Ashoka Buildcon Company की जानकारी
NameAshoka Buildcon Limited
StartedSince 1976
HeadquarterNashik
SectorInfrastructure
Market Cap87.91 Billion

कंपनी के पास बड़े ऑर्डर

30 सितंबर 2024 को कंपनी को ₹11,104 करोड़ रुपयों का ऑर्डर था। इतना ही नहीं बाद में जाकर इसे फिर ₹4,320 करोड़ का ऑर्डर मिला। अब कंपनी के पास पूरे 15,000 करोड़ के ऑर्डर मौजुद हैं। 

यह भी पढ़ें: ₹6 का शेयर, 20,000% तक चढ़ गया भाव, कंपनी देगी फ्री शेयर

कैसा रहा कंपनी का प्रदर्शन?

अगर Ashoka Buildcon Share Price की बात करें तो इसने अपने निवेशकों को छह महिने में ही 39% कि रिटर्न कमाकर दिया हैं। अगर 1 साल के रिटर्न की बात करें तो इसने 120 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न कमा कर दिया हैं। अगर बात करें बीते 2 सालों की तो इसने 240% का रिटर्न कमाकर दिया हैं। 

कंपनी के शेयरों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन दिखाया हैं। कंपनी के बहुत सारे प्रोजेक्ट अभी पेंडिंग हैं इसलिये यह देखते हुऐ इसका भविष्य बेहतर लग रहा हैं।‌ हालही ही भारत सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर ज्यादा जोर दे रही हैं।

यह भी पढ़ें: 1500% का रिटर्न: 1 लाख के बने 16 लाख, कोयलें में मिला हिरा -Smallcap Company

कंपनी का बोनस

अगर बात करे Share Bonus की तो साल 2018 में कंपनी ने 2 शेयरों पर 1 शेयर बोनस दिया था। लेकिन उसके बाद कंपनी ने बोनस और डिविडेंड देने की घोषणा नही‌ की है। 

अगर इसके प्रमोटर्स होल्डिंग की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 54.48% हिस्सेदारी हैं और पब्लिक के पास कुल 45.52% हिस्सेदारी हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में अथवा वेबसाईट पर दी गई सारी जानकारी एज्युकेशन एवं सिखने के हेतु दी गई है। मार्केट में निवेश करना जोखिमों के आधिन हैं इसलिये कोई भी निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अवश्य लें।

HomepageClick Here

अन्य पढें

NSE, BSE को टक्कर देगा MSE, Expiry होगी शुक्रवार को

Packing Company: एक लाख निवेश के बने १ करोड़, भाव ₹२ से भी कम, जबरदस्त Share Returns

WhatsApp