Bajaj Finance Share: आज हम बजाज कंपनी एक मल्टिबैंगर कंपनी की बात करने जा रहे हैं जिसका नाम हैं बजाज फायनांस (Bajaj Finance), जिसने निवेशकों को महज 15 साल के भीतर 22000 प्रतिशत का रिटर्न दिया हैं। अब शेयर मार्केट की अच्छी परफॉर्मेंस से निवेशकों की दौलत करीब 1.5 लाख करोड रुपये बढ़ गई हैं।

अभी इस कंपनी कि मार्केट कैप (Market Cap) 6 लाख करोड तक पहुंचनेवाला हैं।
Buying Rating
दरअसल, ब्रोकरेज हाऊस बजाज फायनांस पर अभी भी पुरी बुलिश हैं। इतना ही नहीं ब्रोकरेज हाउस ने इस शेयर के लिये 11,000 रुपये के टारगेट भी दिये हैं। इस शेयर ने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया हैं। जिसने भी इस कंपनी पर भरोसा करके लंबे अवधी के लिये निवेश किया होगा उसकी झोली बड़े रिटर्न से भर दी।
22000% Stock Return
Bajaj Finance Stock पिछले 15 सालों के भीतर लगभग 22150 प्रतिशत का रिटर्न दिया हैं। अगर हम देखें 30 एप्रिल 2010 को शेयर की किंमत मात्र ₹41.56 थी, वहीं आज के वक्त यानी 22 एप्रिल 2025 को यह शेयर ₹9246.80 पर कामकाज कर रहा हैं।
अगर पिछले 10 सालों की बात करें तो बजाज फायनांस के शेयर में 2137% का उछाल देखने को मिला हैं। वहीं, पिछले 5 साल में कंपनी के शेयर्स 367 प्रतिशत तक उछले हैं। कंपनी के शेयर्स इस अवधी में ₹1976 से बढ़कर ₹9200 तक बढ़ गई हैं।
Bajaj Finance Share 52 Week Low- High
अगर इसके 52 वीक का हाई देखें तो वह ₹9391.15 हैं वहीं इसका 52 वीक लो देखें तो वह ₹6376.55 हैं।
Bajaj Finance Stock Target
ब्रोकरेज हाऊस एलारा कैपिटल ने बजाज बजाज फायनांस शेयरों के लिये ₹11,161 का टारगेट दिया हैं। कंपनी का कहना है की आगे आनेवाले दिनों में भी शेयर रुकनेवाला नही है वह और भी ग्रोथ दिखायेगा। विदेशी ब्रोकरेज हाऊस CLSA ने बजाज फायनांस शेयरों के लिये ₹11,000 तक के टारगेट दिये हैं।
वहीं दुसरी तरफ वेंचुरा सिक्युरिटीज ने बाय रेटिंग के साथ इस शेयर का कवरेज शुरु किया हैं और उन्होंने ₹10205 का टारगेट भी दिया हैं। यह बात इकोनामिक टाइम्स में आप पढ़ सकते हैं।
Bajaj Finance Work
बजाज फायनांस लिमिटेड कंपनी एक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) हैं जो की विभिन्न वित्तीय सेवा प्रदान करती हैं। यह कंपनी लोन, बीमा, निवेश और भुगतान जैसी सेवाएं देती हैं। साथ में यह प्रिंपेड भुगतान उपकरण (PPI) भी जारी करता हैं।
Bajaj Finance Company Details
कंपनी का नाम | बजाज फायनांस लिमिटेड |
मुख्यालय | पुणे |
संस्थापक | राहुल बजाज |
सेक्टर | वित्तीय सेवा |
इनकाॅर्पोरेटेड | 25 मार्च 1987 |
लिस्टेड | BSE, NSE |
वेबसाईट | www.bajajfinance.com |
क्या आपके पास हैं बजाज फायनांस लिमिटेड (Bajaj Finance Limited) के शेयर्स? और अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा तो इसे अपने मित्रो से जरुर साझा करें।
Homepage | Click Here |
FAQ
प्रश्न: Bajaj Finance कंपनी का मालिक कौन है?
उत्तर- राहुल बजाज
प्रश्न: बजाज फाइनेंस कंपनी क्या काम करती है?
उत्तर- यह विभिन्न वित्तीय सेवा प्रदान करती हैं। यह कंपनी लोन, बीमा, निवेश और भुगतान जैसी सेवाएं देती हैं।
प्रश्न: बजाज फाइनेंस कौन-कौन से लोन देता है?
उत्तर- पर्सनल, बिजनेस, होम, गोल्ड आदी अलग अलग प्रकार के लोन कंपनी देती हैं।
अन्य पढें