Adani और BHEL की इस डील ने मचा दी हलचल – सोमवार को हो सकती है बड़ी चाल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bharat heavy Electricals Share: वैसे तो भारत इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के शेयर में शुक्रवार को सुस्ती थी लेकिन सोमवार को यह फोकस में रहेंगे। अभी तक यह सुस्त था पर अब Dani Power की तरह। से इसे ₹6500 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला हैं। भले ही शुक्रवार को इसकी शेयर किंमत ₹265 थी।

Stock market big bull

कंपनी ने क्या कहा?

BHEL ने स्टाॅक एक्सचेंज फाईल में कहा है की उसे अडानी पावर की तरह से 800 मेगावॉट की छह थर्मल इकाइयों के लिये लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिला हैं। अवार्ड की प्रकृति में उपकरणों की आपुर्ती भी शामिल हैं। पीएसयू कंपनीने कहा है की ऑर्डर का साईज जीएसटी छोड़कर लगभग ₹6500 का हैं। 

Bharat Electricals के नतीजें

हाल ही मिले ऑर्डर से BHEL की प्रोजेक्ट पाइपलाइन में इजाफा हुआ हैं जो वित्तीय वर्ष 2024-25 में उच्चतम स्थर पर पहुंच चुका हैं। इस वर्ष में एप्रिल महिने में कंपनी ने बहुत-से ऑर्डर फ्लो हासिल किये हैं जिसकी लगभग राशी ₹92,534 करोड़ रुपयों की हैं। 

वित्त वर्ष 2024-25 के राजस्व में 19% की वार्षिक वृद्धि देखी गई है जो की 27,350 करोड़ रुपये दर्ज हैं। बिजली क्षेत्र में भेल ने ₹81,349 करोड़ के ऑर्डर हासिल हैं। औद्योगिक क्षेत्र ने कुल ₹11,185 करोड़ के ऑर्डर दर्ज किये हैं।

मल्टिबैंगर स्टाॅक

अगर लाॅग टर्म में देखें तो भेल एक मल्टिबैंगर स्टाॅक रहा हैं। यह शेयर 2 वर्षों में 213%, 3 वर्षों में 475% और 5 वर्षों में 616% बढ़ा हैं। एक साल में इस कंपनी के शेयर 13% बढ़े हैं। अगर पिछले तीन महिने का देखें तो यह लगभग 23% का उछाल दिखा चुके हैं। पिछले 1 महिने में ही इसमें 1.4% की तेजी आई हैं।

HomepageClick Here

अन्य पढें

‘किंग कोहली’ ने पकड़ा स्टार्टअप का बल्ला, 40 करोड़ से खेला नया गेम

Gold Silver Price: सोना ₹5000 सस्ता और चांदी भी फिसली, क्या आपकी जेब पर पड़ेगा असर? पढ़िए पूरा विश्लेषण

Adani से डील की खबर के बाद नहीं थम रही इस Power Stock की रफ्तार, 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर Crizac IPO Listing: 14% प्रीमियम पर ₹245 के शेयरों का सफर शुरू, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत Glenmark Share Price: ग्लेनमार्क फार्मा को मिली बड़ी कामयाबी, शेयरों ने लगाई छलांग कौन हैं 92 साल पुरानी कंपनी की पहली महिला ‘बॉस’? BITCOIN: साल 2009 में सिर्फ 2 रुपये लगाना था, आज होते ₹1 करोड़ के मालिक!