रॉकेट स्टॉक! 14 दिनों से लगातार अपर सर्किट, क्या यह Penny Stock पार करेगा ₹100?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Penny Stock: आयटी सेक्टर से जुडी कंपनी ब्लू क्लाॅउड साॅफ्टेक साॅल्यूशंन (Blue Cloud Softech Solutions) के शेयरो में जबरदस्त तेजी देखने को मिली हैं। इसमें लगातार 2 हफ्तों तो लगातार अप्पर सर्किट (Upper Circuit) लगते देखने को मिल रहा हैं।‌ मंगळवार के दिन भी इसमें अप्पर सर्किट लगा और शेयर भाव पहुंचा ₹32.78 पर। इसकी शेयर किंमत एप्रिल महिने में ₹14.95 पर थी, यह शेयर का 52 हफ्ते का लो हैं वहीं ₹130.50 इसआ 52 हफ्ते का हाई प्राइस हैं। यह प्राइस इसकी जुलै महिने में थी।

अगर आपको Penny Stock के बारे में और जानकारी चाहिये तो हमारा क्या पेनी स्टॉक इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए अच्छा है? यह आर्टिकल जरुर पढें।

Woman thinking, in background stock market chart

कंपनी के लिये खुषखबर

ब्लू क्लाॅउड साॅफ्टेक साॅल्यूशंन के शेयर में तब उछाल देखने को मिला जब कंपनी ने 9.36 मिलियन डॉलर की तटीय निगरानी परियोजना हासिल करने की घोषणा की। कंपनी ने बाजार में मौजुदगी का विस्तार करते हुए कंपनी ने संयुक्त राज्य अमेरिका में अपने क्लाइंट के जरिये यह 9.36 मिलियन डॉलर का काॅन्ट्रेक्ट हासिल करके अहम जीत हासिल की हैं। यह काम 18 महिनों तक चलेगा।

कंपनी ने इसी बीच वैश्विक प्रोद्योगिकी फर्म AIS Anywhere के अधिग्रहण के लिये विशेष प्रस्ताव के लिये मंजूरी देने के लिये असाधारण आम बैठक (EGM) की घोषणा की हैं। यह बैठक गुरुवार 10 जुलै 2025 को विडियो काॅन्फरंस के जरिये किया जायेगा।

शेयर का पर्फार्मेंस

ब्लू क्लाॅउड साॅफ्टेक साॅल्यूशंन के शेयर ने एक महिने में ही 48% और 3 महिने में 92% का तगड़ा रिटर्न कमाकर दिया हैं। इस स्मालकैप स्टाॅक में साल-दर-साल (YTD) के आधार पर 33% की गिरावट आई थी, जबकी‌ एक साल में यह 71% गिर चुका हैं। हालाकी, 5 साल में 446% का मल्टिबैंगर रिटर्न दिया हैं।

शेयर होल्डिंग पॅटर्न्स

अगर कंपनी के शेयर होल्डिंग पॅटर्न देखो तो कंपनी के प्रमोटर्स के पास लगभग 35.48 फिसदी शेयर हिस्सेदारी मौजुद हैं। वहीं, पब्लिक शेयर होल्डर्स के पास 64.52% शेयर हिस्सेदारी मौजुद हैं।

HomepageClick Here

अन्य पढें

Vodafone Idea Share बना रॉकेट! क्या आपके पोर्टफोलियो में है ये अगला मल्टीबैगर?

सनसनीखेज डिविडेंड! 50-100 नहीं, पूरे ₹535 प्रति शेयर – रिकॉर्ड डेट देखें और खरीदें!

Adani से डील की खबर के बाद नहीं थम रही इस Power Stock की रफ्तार, 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर Crizac IPO Listing: 14% प्रीमियम पर ₹245 के शेयरों का सफर शुरू, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत Glenmark Share Price: ग्लेनमार्क फार्मा को मिली बड़ी कामयाबी, शेयरों ने लगाई छलांग कौन हैं 92 साल पुरानी कंपनी की पहली महिला ‘बॉस’? BITCOIN: साल 2009 में सिर्फ 2 रुपये लगाना था, आज होते ₹1 करोड़ के मालिक!