Bonus Share: अगर आप शेयर मार्केट में थोड़ी बहुत भी दिलचस्पी रखते हैं तो आपने “Multibagger Stock” यह शब्द सुना ही होगा। इसका मतलब ऐसे स्टाॅक जिसने निवेशकों बंपर रिटर्न दिया हैं। इसमें ऐसी ही एक कंपनी हैं जिसने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया हैं जिसका नाम हैं पवना इंडस्ट्रीज (Pavna Industries) जिसने निवेशकों को लगभग 400% तक का बंपर रिटर्न दिया हैं। अब कंपनी निवेशकों और एक बड़ा तोहफा देने जा रही हैं जिससे अब छोटे निवेशक भी इसमें आसानी से निवेश कर पायेंगे। कंपनी अपने निवेशकों बोनस शेयर देने जा रही ही।

जल्द ही होग शेयर स्पिल्ट
दरअसल, पवना इंडस्ट्रीज ने 1:10 इस अनुपात में शेयर को स्प्लिट करने का फैसला किया हैं। इससे अब कम किंमत में निवेशको को शेयर उपलब्ध हो जायेगा और शेयरो में वाल्युम ज्यादा बढ़ेगा।
कंपनी अब पहली बार शेयर को स्प्लिट करने जा रही हैं जिसे शेयर होल्डर्स की मंजुरी मिलना बाकी हैं। यह खबर आने के बाद शेयर खरिदने के लिये हलचल बढ़ती दिख रही हैं।
क्या होता है स्टाॅक स्प्लिट और इससे क्या फायदा हैं?
स्टाॅक स्प्लिट एक काॅर्पोरेट एक्शन होता है जिसमें कंपनी के शेयर को की हिस्सों में बांट देते हैं जिससे प्रत्येक शेयर की किंमत कम हो जाती है पंरतु निवेश की कुल व्हाल्यू में कोई बदलाव नहीं होगा। इससे एक फायदा होता है वो यह की शेयरो में लिक्विडीटी बढ़ती है और छोटे निवेशको को निवेश करने में आसानी होती हैं।
शेयर का फायनाशियल प्रदर्शन
हालांकि कंपनी के शेयर ने लंबी अवधी में जबरदस्त प्रदर्शन किया हैं परंतु FY की चौथी तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट ₹1.10 करोड़ रहा हैं जो पिछले साल में इसी अवधी में ₹2.68 करोड़ था जो की 67% कमी था। इसका रेवेन्यू भी घटकर ₹81.45 करोड़ रुपयों से ₹66.23 करोड़ रुपयों पर आ गया। पुरे वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफा 30% से गिरकर ₹7.37 करोड़ रुपये हैं।
EV सेक्टर में एंट्री, ओला इलेक्ट्रिक से डिल
पवना इंडस्ट्रीज भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीज की OEM सप्लायर हैं। साल 2024 में कंपनीने इलेक्ट्रिक व्हेहिकल सेक्टर में कदम रखा और ओला इलेक्ट्रिक के साथ सप्लाई एग्रीमेंट किया। यह स्ट्रेटर्जी कदम कंपनी को हाई ग्रोथ इंडस्ट्रीज में मजबुत पकड बनाने में मदत करेगा।
शेयर परफार्मेंस कैसे हैं?
जहां, एक और पिछले 5 स्टाॅक में 400% तक रिटर्न दिया हैं। वही बिछे एक साल में इसमें 20% की गिरावट देखने को मिली हैं। लेकिन मे और जून महिने में क्रमशः 25.8% और 9.8% की रिकवरी एकबार फिर निवेशकों का ध्यान खींच रही हैं।
Homepage | Click Here |
अन्य पढें
रेकॉर्ड-तोड़ डिविडेंड! इस महंगे शेयर पर कितना मिलेगा? पेमेंट डेट जल्द!
बिना एक्सपर्ट, बिना सलाह! AI की मदद से इस महिला ने 20 लाख का लोन चुकाया – जानिए राज!