Ceenik Exports India Share Price: इस शेयर ने मानो निवेशकों की झोली भर दी है। इस शेयर ने महज 2 सालों में 5872% का रिटर्न दिया हैं। अभी कंपनी के शेयर ₹1352.80 पर हैं। एक ही दिन में इसमें 5% की तेजी देखने को मिली है। इसने निवेशको को 1:5 इस रेशों में बोनस देने का भी ऐलान किया हैं। कंपनी ने बोनस दिनेश के हेतु 3 जनवरी 2025 को बोनस देने का ऐलान किया हैं।
यह भी पढ़ें: 1500% का रिटर्न: बाप रे! 1 लाख के बने 16 लाख
कितना रिटर्न दिया?
पिछले एक साल की बात करें तो इस शेयर ने निवेशकों का पैसा 3 गुना से भी ज्यादा कर दिया हैं। इस दौरान शेयर में 1177% का इजाफा हुआ हैं। महज 6 महिनों में Stock ने 91% का रिटर्न दिया हैं। सीनिक एक्सपोर्ट लगभग 91.66 प्रतिशत की तेजी दिखाई हैं। अगर किसी निवेशक ने इसे लंबे अवधी यानी 5 साल के लिये होल्ड किया होगा तो इसने 20,000 प्रतिशत का रिटर्न दिया हैं। 5 साल पहले इसकी Share Price महज ₹5 के आसपास थी। पिछले 2 सालों मे इसने 5872 और पिछले 3 सालों में 7976 प्रतिशत का रिटर्न दिया हैं।
यह भी पढ़ें: Metropolitan Stock Exchange
Share Price के बारे मे
अभी आखरी हफ्ते मतलब शुक्रवार को इसकी शेयर किंमत ₹1280.40 थी। लेकिन 5% की बढ़त के साथ यह पहुंच गया ₹1352.80 तक। दरअसल इसकी बोनस देने की घोषणा के बाद इसमे जबरदस्त उछाल देखने को मिला था। अगर इस शेयर की 52 वीक हाई देखें तो वह ₹1432.45 हैं वहीं इसका 52 वीक लो देखें तो वह ₹108 का हैं। इसकी Market Cap लगभग ₹453.19 करोड़ रुपये हैं।
यह भी पढ़ें: Packing Company: एक लाख निवेश के बने १ करोड़
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में अथवा वेबसाईट पर दी गई सारी जानकारी एज्युकेशन एवं सिखने के हेतु दी गई है। मार्केट में निवेश करना जोखिमों के आधिन हैं इसलिये कोई भी निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अवश्य लें
Homepage | Click Here |
अन्य पढे
Brokerage ने दिया इस Stock पर ₹१३४ का टार्गेट, आ सकती है तेजी, एक्स्पर्ट है बुलिश
Dam Capital Share Price: ₹110 रुपयों का Listing Gain, धमाकेदार एंट्री, अब क्या है एक्सपर्ट की राय?
Mobikwik Share Price: २ दिन में पैसे दोगुना, दो दिन में 117% रिटर्न, निवेशक गदगद
₹11 का शेयर: 1 लाख के निवेश को बना दिया ₹91 करोड़ | MRF Share Price in 1990