Defence Stocks: पाकिस्तान के ऊपर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सरकार का एक और बड़ा फैसला आया है इसकी वजह से डिफेंस सेक्टर के शेयरों में 10% तक की जोरदार बढ़त दर्ज की गई हैं। दरअसल आज यानी 27 मई 2025 को सरकार ने एडवांस्ड मीडियम काॅम्बैट एयरक्राफ्ट प्रोगॅम को हरी झंडी दिखाई हैं। ऐसे में पाक और चीनी के बढ़ते तनाव के बीच भारत की रक्षा तयारी को मजबुत देनेवाला कदम माना जा रहा हैं। चलिये जानते इसके बारे में पुरी जानकारी।

Nifty Defence Index New Record
इस इंडेक्स में कुल 18 कंपनीया है जो की अभी 8,728,20 का ऑवरऑल टाईम हाई टच कर चुका हैं। मार्च से मई 2025 तक इंडेक्स में 57 प्रतिशत का जबरदस्त उछाल देखने को मिला हैं। मार्च महिने में 25%, एप्रिल में 11.5% और मई में यह Defence Index कुल 21% तक ताबड़तोड़ भाग चुका हैं।
Expert View
IIFL के विश्लेषक का मानना है की ऑर्डर बुक मजबुत होने और निर्यात नये मौके मिलने मिलने से यह सेक्टर आगे भी चमकेगा। Expert ने BEL Stock को ज्यादा पसंदी दी हैं क्योंकी यह सरकारी कंपनी में सबसे अच्छा प्रदर्शन करती हैं।
Operation Sindoor Big Role
7 मई 2025 को पाक और पीओके में भारत के एयर स्ट्राइक ने ताकत दिखाई। इस ऑपरेशन में देसी डिफेंस सिस्टम ने भी अच्छा दम दिखाया, जिससे निवेशकों का आकर्षण ज्यादा बढ़ा देखने को मिला हैं। इसे बाद ज्यादातर Defence Sector Stocks जैसे BEL, HAL, भारत डायनामिक्स जैसी कंपनीयों के शेयर में 10-40% की तेजी देखने को मिली हैं। Expert का कहना है की यह सिर्फ थोड़े समय के लिये नहीं बल्की लंबी अवधी के लिये बदलाव हैं।
Defence Stock is Good for Buy?
सरकार का बजेट पढ़ाने का रुख, कंपनीयों का जबरदस्त मुनाफा और ग्लोबल मार्केट में भारतीय उत्पादनों की बढ़ती हुई डिमांड से यह सेक्टर निवेशकों की पसंद बना हुआ हैं। इसलिये लंबे अवधी के निवेश के लिये भी यह सेक्टर रह सकता है ‘टाॅप पिक’।
अन्य पढें
BOSCH Q4: मुनाफा 11 करोड़ घटा, फिर भी ₹512 का तगड़ा डिविडेंड! चूक न जाएं ये मौका!