Suzlon Energy Q4 Results: 27 मार्च 2020 को सुजलॉन एनर्जी के शेयर ₹1.72 पर था। वही 28 मई को देखेंगे तो इसके स्टाॅक ₹67.63 पर थे। किसी भी व्यक्ती ने इसमें साल 2020 में 1 लाख निवेश किये होते तो आज उसके पास 39.31 लाख रुपये हो जाते।चलिये जानते इस Energy Multibagger Stock के बारे में पुरी जानकारी।

Suzlon energy Stock Performance
Suzlon Share ने महज पिछले एक महिने के 17% का रिटर्न दिया हैं। वही अगर पिछले पांच साल की बात करें तो इस शेयर ने लगभग 3800 प्रतिशत का रिटर्न कमाकर दिया हैं। इस कंपनी के Share Price ₹1.72 से बढ़कर लगभग ₹67 को भी टच कर चुकी हैं।
अगर Suzlon energy 52 Week Low देखेंगे तो ₹43.50 हैं वहीं 52 Week High देखे तो वह ₹86.04 का हैं।
3800% Stock Returns
अगर किसीने इस शेयर के अंदर 27 मार्च 2020 को 1 लाख निवेश किया होता तो आज के समय यानी 28 मई 2025 के समय इसकी किंमत ₹39.31 लाख (₹67.63 शेयर मुल्य) हो जाती। अभी देखा जाये तो Suzlon Energy Company का Market Cap 92,330 करोड़ रूपयों का हैं।
2500% Return in 5 Year
विंड एनर्जी से जुडी इस कंपनी के शेयर्स पांच साल में 2500 प्रतिशत तक चढ़ चुके हैं। पिछले 4 साल में कंपनी ने निवेशकों को लगभग 1190% रिटर्न दिया हुआ हैं। वहीं अगर पिछले 3 साल की बात करें तो इस शेयर ने 850% से ज्यादा का रिटर्न दिया हैं। और 2 साल का डाटा देखें तो इसने 570 प्रतिशत तक का तगड़ा रिटर्न दिया हैं। पिछले एक साल में कंपनी में 50% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला हैं।
Suzlon Energy Q4 Results
सुजलॉन के शेयर में 29 मई सुबह को 2.5% प्राइस गिरावट देखने को मिली हैं। Suzlon Energy Q Result आने की खबरों से इसके प्राइस किंमतो में और भी उछाल देखने को मिल सकता हैं।
Homepage | Click Here |
अन्य पढ़ें: