Glenmark Share Price: इस फार्मा कंपनी के शेयर्स 11 जुलाई को 10 प्रतिशत से उछले, 11 जुलाई को भी इसमें 14.55 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला हैं। अब फिलाल यह शेयर NSE पर ₹2,181.10 पर कामकाज करता दिख रहा हैं। दरअसल यह उछाल तब आया जब इसकी सब्सिडियरी कंपनी IGI ने ISB-2001 के लिये Abbvie के साथ एक्सक्लूसिव लायसेंसिंग डिल साईन की। डिल के बाद एक्सपर्ट का कहना था की इसके शेयरों में 26.5% तक की तेजी देखने को मिल सकती हैं। ग्लेनमार्क भारत में उभरते बाजार में कमर्शियल राइट्स रखेगा, जबकी AbbVie विकसित बाजार संभालेगा।

क्या है ISB-2001 ?
ISB-2001 एक त्रि-विशिष्ट एंटीबॉडी (Tri-Specific Antibody) है, इसका उपयोग मल्टिपल पायलोमा के इलाज के लिये किया जा रहा हैं। अभी तो यह दवा क्लीनिकल ट्रायल फेज 1B मे है।
Glenmark pharmaceuticals के CMD ग्लेन सल्दान्हा ने कहा है की यह हमारे लिये बहुत बड़ी उपलब्धि हैं। हम पीछले 25 साल से इनोवेशन का काम कर रहे हैं। ISB-2001 एक विश्वस्तरीय खोज हैं।
Glenmark Pharma Share Performance कैसा?
12 जुलाई को यह शेयर NSE पर 14.55 प्रतिशत की तेजी दिखाकर 2,181.10 पर क्लोज हुआ था। महज पिछले एक ही महिने में इस शेयर ने लगभग 28% की जबरदस्त तेजी दिखाई हैं। मार्च 2017 को यह स्टाॅक ₹1,430 से बढ़कर ₹1,900 के पास पहुंचा था। जिसमें इसने 36% का उछाल दिखाया था।
कंपनी ने बनाई है यह मेडिसीन
ISB 2001 एक अद्वितीय ट्राइस्पेसिफिक टी-सेल एंगेजर हैं जो माइलोओं पर BCMA और CD38 और कि कोशिकाओं पर CD3 को लक्षित करता हैं। अभी के वक्त में इस मल्टिपल मायलोमा के लिये चरण 1 के नैदानिक परीक्षणों में परीक्षण जा रहा है जो वापिस आ गया है या उपचार के प्रति प्रतिक्रिया नहीं करता हैं।
Homepage | Click Here |
अन्य पढें
गिरते शेयर बाजार में इस IPO ने मचाया तहलका, 15% लिस्टिंग गेन, उड़ाए निवेशकों के होश!