HDB Listing Date: 2 जुलाई को होगी लिस्टिंग! HDB Financial IPO का अलॉटमेंट हो गया! GMP ने कर दिया बड़ा खुलासा!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

HDB Financial Services Listing Date: देश की सातवीं बड़ी रिटेल फोकस NBFC, HDB Financial Services IPO allotment हो गई हैं और सबकी निगाहें HDB Listing Date पर लगी हुई हैं।

Refund कब मिलेगा?

 जिनको भी इसकी Allotment हो गई है उनको यह शेयर उनके डिमैट में जमा कर दिये जायेंगे। जिन्हे अलाॅट नहीं उन्हें जल्द रिफंड मिल जायेगा। 

अलाॅटमेंट के बाद और लिस्टिंग से पहले HDB Financial Shares ग्रे मार्केट में अच्छा पर्फार्मेंस दिखा चुके हैं। 

HDB Financial IPO GMP

IPO का प्राइस बैंड ₹700-740 रखा गया था। मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार HBD Financial GMP 68 रुपयों के आसपास चल रहा हैं जो की मार्केट प्राइस से 9.1 प्रतिशत अधिक है। कैप प्राइस और वर्तमान जीएमपी के आधार पर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 808 रुपये हो सकती हैं। लेकिन GMP एक संकेतमात्र हैं।

सब्सक्रिप्शन मिलने से 7 दिन पहले GMP Price 104.50 रुपयों पर था वो कम होते होते 50.50 रुपये हो गया। उसके बाद उतार-चढ़ाव में वो 68 रुपयों तक पहूंच गया।

हालाकी बाजार लिस्टिंग से पहले इसके शेयर एचडीबी फायनाशियल शेयर अनलिस्टेड मार्केट में 1,200-1,350 रुपयों के बीच ट्रेड कर रहे थे। जो इसके प्राइस बैंड से 70-80% ज्यादा था।

HDB Listing Date कब हैं?

2 जुलै को यह शेयर NSE और BSE पर लिस्टेड होनेवाला हैं। 

NSE पर ऐसे चेक करें अलाॅटमेंट

  • NSE वेबसाईट के लिये इस लिंक पर जाइये https://www.nseindia.com/invest/check-trades-bids-verify-ipo-bids
  • इक्विटी और SME IPO बिड्स ऑप्शन चुनें।
  • ड्राॅपडाऊन मेनु में जाकर HDB Financial Services सिलेक्ट करें।
  • पॅन नंबर और एप्लिकेशन नंबर डाले।
  • सबमिट पर क्लिक करें, स्टेटस आपके सामने होगा।

BSE पर ऐसे चेक करें अलाॅटमेंट

  • BSE की वेबसाइट पर जाकर पहले www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx इस वेबसाईट पर जाइये।
  • इश्यू टाईप में इक्विटी सिलेक्ट करें।
  • ड्रापडाऊन में HDB Financial Services Limited को चुनें।
  • अपना पॅनकार्ड दर्ज करें।
  • मैं रोबोट नहीं हु पर टिक करें और सर्च करे।
  • आपको शेयर मिले या नहीं यह आपको पता लग जायेगा।
HomepageClick Here

अन्य पढें

Meesho ने किया बड़ा ऐलान! ₹4250 करोड़ के IPO को मिली हरी झंडी, अब आगे क्या होगा?

IPO की दुनिया में आ गया भूचाल! IPO में डूब गए लाखों! पर ऐसा क्यों हो रहा है, जानिए असली वजह

WhatsApp Group Join Now
‘Netflix’ की Squid Game वेबसेरिज ने सिखाया कैसे बचें Stock Market के जाल से – 7 सीख ज़रूरी हैं! पहली बार फ्री शेयर देने की तैयारी में मैगी वाली कंपनी, 10 टुकड़ों में बांट चुकी है शेयर इतिहास का सबसे बड़ा भारतीय नोट और उसका अचानक अंत, जानिए पूरी कहानी पेपर ट्रेड क्या है? Crypto ETF in Hindi, … सच्चाई जानिए!