JP Power Share Price: पिछले कुछ दिनों से इस शेयर में काफी हलचल दिखाई दे रही हैं। सोमवार के दिन तो इस शेयर में मार्केट के शुरवाती घंटों में इसमें 15 प्रतिशत तक उछाल देखने को मिला था।

जुलाई में इस शेयर में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला हैं। जुलाई में ही इस शेयर किंमत में 28% की बढ़ोतरी देखने को मिली हैं। जेपी पावर वेंचर्स लिमिटेड (JP Power Venture Limited) में तुफानी तेजी देखने को मिली हैं।
गौतम अदानी की नजर
भारत के अरबपती उद्योगपति गौतम अदानी के नेतृत्व वाला अदानी समुह जयप्रकाश असोसिएट (JP Associate) के अधिग्रहण के लिये सबसे अधिक बोली लगानेवाला समुह बनके उभरा हैं। एक बड़ा और वित्तीय रुप से मजबुत ग्रुप अडानी ग्रुप इसको अधिग्रहण करने से अदानी ही नहीं जेपी पावर के लिये भी अच्छी बात हैं। इसमें JP Associates की 24% हिस्सेदारी हैं।
डिटेल्स क्या हैं?
Business Standard की रिपोर्ट की मानें तो अदानी समुह की बोली करीब 12,500 करोड़ रुपयों की हैं। वेदांता, जेएसपीएल, सुरक्षा समुह, दालमिया भारत, पीएनसी इंफ्राटेक जैसी कंपनीया भी इस बोली मे शामिल थी।
8 जुलाई कि इकोनामिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है की जेपी असोसिएट के अधिग्रहण दौड़ में अदानी समुह के बिना किसी शर्त के एकमात्र बोलीदाता बनके उभरा हैं। इससे पहले 25 कंपनीयों ने इसमें रुची दिखाई थी। जेपी असोसिएट जिसके रियल एस्टेट, सीमेंट निर्माण, आतिथ्य और इंजिनियरिंग एवं निर्माण क्षेत्र में व्यावसायिक हित हैं।
जेपी पावर की फायनाशियल आंकडे
कंपनी ने दी जानकारी मार्च 2025 तिमाही के लिये शुद्ध लाभ 73% से जादा घटकर 155.67 करोड़ रह गया हैं। कंपनी एक्सचेंज में बताया गया है की पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 जनवरी मार्च अवधी में उसे ₹588.79 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ हुआ हैं। कंपनी की कुल आय एक साल पहले समान तिमाही में ₹1,863.63 करोड़ रुपये से घटकर ₹1,366.67 करोड़ रह गई हैं।
Homepage | Click Here |
अन्य पढें