Karnataka Bank Resignation News: कर्नाटका बैंक के शेयर्स आज 30 जून के शुरवाती कामकाज के दौरान 8% से ज्यादा की गिरावट दिखा रहे हैं और अभी ₹190 पर पहुंच गये हैं। दरअसल यह गिरावट बैंक के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर(CEO) कृष्णन हरि हरा शर्मा और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर (ED) ने व्यक्तिगत कारणो का हवाला देकर अपने पदों से इस्तीफा दिया हैं।

प्रायवेट सेक्टर इस बैंक ने 29 जून को शेयर बाजार को भेजी एक सुचना में यह। जानकारी निकलकर सामने आई हैं।
बैंक का कहना है की श्रीकृष्णण हरि हारा सरमा का इस्तिफा 15 और शेखर राव का 31 जुलै से प्रभावी होगा।
अधिकारियों के बीच मतभेद
कर्नाटक के इन बैंक के अधिकारियों ने इसृतिफे का व्यक्तिगत कारण सामने किया है परंतु मनी कंट्रोल वेबसाईट की रिपोर्ट की मानें तो बैंक एक विशेष खर्च को लेकर दोनों अधिकारीयों के बीच मदभेद ही इसकी असली वजह मानी जा रही हैं। कहा जा रहा है की इनके बीच का मतभेद मई 2025 में ही सामने आया था।
इसको लेकर बैंक ऑडिट करनेवाले का कहना था की यह खर्च बैंक के होल टाईम डायरेक्टरों के अधिकारी क्षेत्र से बाहर था और बोर्ड ने इसकी मंजुरी नहीं दी गई थी।
इसपर ऑडिटर का कहना है की, “इसके चलते यह राउ संबंधित निदेशको से वसुलना योग्य होगा” हालाकी की संबंधित सुत्रो का कहना है की टिप्पणियो के बाद सभी आवश्यक कदम उठाये गये हैं और नियामकों भी इस कार्यवाही की जानकारी दी गई हैं। उन्हका कहना है की, जो भी कदम उठाये जाने थे, वो पहले ही उठाये गये हैं’, उन्होंने आगे कहा की नियामक भी इसमें शामिल लोगों की ओर से एक्शन से अवगत हैं।
निवेशकों में चिंता का माहोल
श्रीकृष्णन हरि शर्मा को मई 2023 में कर्नाटक बैंक का सीईओ नियुक्त किया गया था। पहले बैंक के बाहर के सीईओ थे। 3 साल के कार्यकाल के लिये नियुक्त किया गया था। शर्माजी को बैंकिंग सेक्टर में लगभग 40 साल का तजुर्बा हैं और उनको बैंक की डिजिटल और क्रेडिट ट्रासफाॅर्मेशन का हिस्सा माना जा रहा हैं। लेकिन अब इस्तिफे से बैंक के नेतृत्व में जादा खालीपन पैदा हो गया हैं इसिलिये निवेशकों के चिंता का माहोल हैं।
सालभर में इतनी गिरावट
आज सुबह 11 बजे ही Karnataka Bank Stock Price में 5.96 फिसदी गिरावट के साथ ₹195.18 पर कामकाज कर रहा था। इस साल में कूल बैंक के शेयरों में 8% की गिरावट देखने को मिली हैं।
Homepage | Click Here |
अन्य पढें
श्रीलंका डील के बाद Mazagon Dock Share: क्या निवेशकों को मिलेगा मुनाफा या झटका?
पैसा ही पैसा! 1164% की ताबड़तोड़ कमाई के बाद BONUS और DIVIDEND, जानें कब तक करें निवेश!