रेकॉर्ड-तोड़ डिविडेंड! इस महंगे शेयर पर कितना मिलेगा? पेमेंट डेट जल्द!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MRF Stock Dividend News: देश की दिग्गज टायर कंपनी एमआरएफ ने अपने शेयर धारकों डिविडेंड देने के लिये रेकाॅर्ड डेट फायनल कर दी हैं। इस एमआरएफ शेयर की अभी की किंमत ₹146605 हैं। इसे भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड सबसे महंगा शेयर भी कहा जाता हैं।  एमआरएफ शेयर आज एक फिसदी की तेजी के साथ कामकाज कर रहे हैं।

Man suprised

7 मई को कंपनीने अपने चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिये थे। एमआरएफ कंपनी (MRF Company) के मैनेजमेंट ने अपने निवेशकों को 2290% का डिविडेंड देने का ऐलान किया हैं। 

कंपनी के बोर्ड ने निवेशकों को ₹10 फेस व्हाल्यु के हर एक शेयर पर ₹229 का फायनल डिविडेंड देने का तय किया हैं।

अगर आपको MRF Share की पुरी कहानी जाननी है तो हमारा यह 1 लाख के निवेश को बना दिया ₹91 करोड़ आर्टिकल जरुर पढें।

रेकाॅर्ड डेट कब हैं?

कंपनी ने Stock Exchange में दिये जानकारी अनुसार 7 मई को बोर्ड ने तय किया अनुसार 18 जुलाई 2015 यह तारिख डिविडेंड के लिये तय की गई हैं। कंपनी ने यह भी कहा है की 7 अगस्त को कंपनी की एन्युअल जनरल मिटींग भी रखी हैं और यह डिविडेंड डिसिजन बोर्ड के आधीन है। 18 अगस्त को डिविडेंड की राशी बैंक खाते में जमा होगी।

पहले भी मिल चुका है डिविडेंड

यह डिविडेंड पहली बार नहीं है बल्की इससे पहले भी कई बार कंपनी दे चुकी है डिविडेंड। पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी ने ₹3 प्रति शेयर अंतिरिम डिविडेंड निवेशकों को दे चुकी हैं। अगर यह राशी पकड़े तो मौजुदा डिविडेंड की राशी ₹235 हो जाती हैं। 

वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही पर कंपनी का प्राॅफिट पिछले साल की तुलना में 379.55 करोड़ रूपये की तुलना में मार्च 2025 तिमाही में 31% बढ़कर 497.85 करोड़ रुपये हो गया।

HomepageClick Here

अन्य पढें

बिना एक्सपर्ट, बिना सलाह! AI की मदद से इस महिला ने 20 लाख का लोन चुकाया – जानिए राज!

₹40 से ₹300 – जोमैटो शेयर ने बनाया इतिहास! लेकिन क्या अब आएगा मंदी का दौर?

Adani से डील की खबर के बाद नहीं थम रही इस Power Stock की रफ्तार, 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर Crizac IPO Listing: 14% प्रीमियम पर ₹245 के शेयरों का सफर शुरू, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत Glenmark Share Price: ग्लेनमार्क फार्मा को मिली बड़ी कामयाबी, शेयरों ने लगाई छलांग कौन हैं 92 साल पुरानी कंपनी की पहली महिला ‘बॉस’? BITCOIN: साल 2009 में सिर्फ 2 रुपये लगाना था, आज होते ₹1 करोड़ के मालिक!