Multibagger Share: यह एक इंडस्ट्रीयल प्रोडक्टस कंपनी है जिसने निवेशकों को 5 साल में मल्टिबैंगर (Multibagger) रिटर्न कमाकर दिये हैं। पीटीसी इंडस्ट्रीज शेयर (PTC Industries Share) में 5 साल पहले पैसे लगानेवाले मालामाल हो गये हैं। इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को महज पांच साल में 8915 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न दिया हैं।

यह कंपनी कई क्रिटीकल और सुपर क्रिटीकल एप्लिकेशन के लिये हाई क्वॉलिटी इंजिनियरिंग कंपोनेंट का काम करती हैं।
1 लाख का निवेश बना 89 लाख रुपयें
अगर इस कंपनी में किसीने 5 साल पहले 1 लाख का निवेश किया होता तो आज उसका निवेश कुल 89 लाख रुपये हो जाता।
यह मल्टिबैगर शेयर (Multibagger Share) इस अवधी में ₹165 से ₹₹15000 तक पहुंच चुकी हैं। यह शेयर 3 जुलै 2020 को ₹165.57 पर था वही आज के समय मतलब 1 जुलै 2025 को यह शेयर ₹14,926.95 पर कामकाज कर रहा था। शेयर ने इतने समय में कुल 8915 फीसदी चढ़ा हैं।
अगर इस शेयर का 52 हफ्ते का वीक (52 Week Low) ₹9786.30 का हैं वहीं इसका 52 हफ्ते का हाई (52 Week High) ₹17,978 का हैं।
यह भी पढ़ें: मल्टीबैगर शेयर की पहचान कैसे करें?
4 साल में दिये 1576 फीसदी रिटर्न
पीटीसी के शेयर पिछले 4 साल में 1576% तक चढ़ गये थे। कंपनी के शेयर्स 2 जुलै को 2021 को BSE पर ₹890.27 पर थे वहीं 1 जुलाई 2025 को इसके शेयर्स ₹14,926.95 पर थे। पिछले 3 साल में भी कंपनी के शेयर ने 932 प्रतिशत का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया हैं। पिछले 2 सालों में इस कंपनी ने 225 प्रतिशत का रिटर्न दिया हैं। वहीं अगर बात करें पिछले 1 साल की तो इसने महज 6% का ही रिटर्न निवेशकों को दिया हैं। बात करें पिछले 4 महिने की तो इसमें 47% का उछाल देखने को मिला हैं।
Homepage | Click Here |
अन्य पढें
रॉकेट स्टॉक! 14 दिनों से लगातार अपर सर्किट, क्या यह Penny Stock पार करेगा ₹100?