Ola Share में भूचाल! IPO निवेशकों को लगा 53% का चुना! आखिर क्यों निवेशक ओला के शेयर से भाग रहे हैं?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ola Share Price: अगस्त 2024 में Ola Stock Listing हुई थी उसके बाद लगातार इसमें भारी गिरावट देखने को मिल रही हैं। इसका मूल कारण है इनकी EV Vehicles के बाजार में बदलाव और इसकी विक्री सर्विसेस संबधी शिकायतें। आफ्टर सेल सर्विस और ईवी बैटरी को लेकर कंपनी को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ा हैं।

Ola Share Price, Bhavish Agrawal ola company owner

ओला शेयर प्राइस रह गया आधा

अगर बात करें सितंबर 2025 की तो ओला इलेक्ट्रिक मार्केट गिरावट होते होते  लगभग आधा हो गया हैं। एथर,  टिविएस,बजाज जैसी कंपनीया अब इस मार्केट तेजी से काम कर रही हैं। अब एक्सपर्ट की मानें तो यह शेयर निवेशकों के लिये उच्च जोखिमों का माना जा रहा हैं।

सिर्फ 3 महिने में 40% और 1 महिने में ही कंपनीने 29 प्रतिशत गिरावट दर्ज की हैं।

सितंबर 2025 के आंकडे

TVS Motor: 21,052 यूनिट्स (21.9% मार्केट शेयर)- पहले नंबर पर
Bajaj Auto: 17,972 यूनिट्स (18.7% मार्केट शेयर)- दुसरे नंबर पर
Ather Energy: 16,558 यूनिट्स (17.2% मार्केट शेयर) – ओला को पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर.
Ola Electric: 12,223 यूनिट्स (12.7% मार्केट शेयर) – चौथे नंबर पर.
Hero Vida: 11,856 यूनिट्स (12.3% मार्केट शेयर).

नवंबर 2025 के आंकड़े

नवंबर 2025 की बात करें तो TVS ने 30,309 यूनिट्स और 26% मार्केट के साथ नंबर वन पर हैं वहीं बजाज दुसरे और एथर तिसरे नंबर पर हैं। जबकी हीरो वीडा ने 22,200 युनिट्स के साथ ओला (8,400) को पिछे छोड़ दिया हैं।

यह भी पढ़ें: कम जोखिम निवेश कैसे करें

कंपनी चल रही है नुकसान मे

अगर बात करें FY25 के दुसरे तिमाही में घाटा कम होकर ₹418 करोड़ रुपए रह गया हैं। अब निवेश चिंतीत है जो की कंपनी के हाइपर  ग्रोथ पर भरोसा कर रहे थे लेकिन अब कंपनी ने डिमांड कम दिखने की वजह से पुरे साल की सेल्स और गाइडेंस में कटौती की हैं। ओला शेयर किंमत ( Ola Stock Price) की बात करें तो ऑटो सेक्टर इंडेक्स और दुसरी पीयर कंपनीयों से तुलना करें तो इसने निगेटिव में रिटर्न दिये हैं।

ओला शेयर का भविष्य

कैश से समृद्ध बाकी कंपनीया इसपर हावी हो गई हैं। Ola Share Price अभी उसके बहुत नीचले स्तर पर पहुंच गया हैं। अब इसमें केवल अधिक जोखिम वाले निवेशक के लिये ही हैं। क्या कंपनी कभी फिर से EV Sector में अपना स्थान फिर से हासिल कर पायेगी इसपर गहरा सवाल ही हैं।

डिस्क्लेमर: हमारे ब्लॉग वेबसाईट में लिखी गई जानकारी सिर्फ एज्युकेशन के लिये है। हम किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं देते हैं। अगर आपको कोई भी निवेश करना है तो अपने वित्तीय एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।

HomepageClick Here

अन्य पढें

Upcoming IPO: इस हफ्ते खुल रहा है सबसे सस्ता IPO, कौन सा है वो ₹12 वाला शेयर? लिस्ट देखें

Technical Indicators छोड़ो, यह तरीका बदल देगा आपका Investing गेम, बिना Indicators के भी हो सकता है मुनाफा!

क्रिप्टो के पीछे क्यों भाग रही है दुनिया? जानिए टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज के राज! | Top 10 Crypto Coins in 2025 निवेशक गोल्ड बेचकर सिल्वर क्यों खरीद रहे हैं? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे | Silver is the new Gold