Paras Defence Share Split: 2 महीने में 90% रिटर्न…आपके पास कितने शेयर होंगे? जानिए पूरा गणित

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Paras Defence Share Split: यह शेयर करीब 27 जुन को 1% की तेजी से कामकाज कर रहे हैं। यह स्टाॅक अभी निवेशकों की रडार पर बना हुआ हैं क्योंकी कंपनी ने स्टाॅक स्प्लिट का ऐलान कर दिया हैं। इस ऐलान के बाद स्टाॅक में बड़ी तेजी आई हैं।

कंपनी ने 30 एप्रिल 2025 घोषणा की हैं की वह अपनी ₹10 की फेस व्हाल्यु वाले एक शेयर को ₹5 के दो शेयरो में बांटेंगी। मतलब अगर आपके पास इस कंपनी के 1 शेयर मौजुद है तो उसके बदले आपको 2 शेयर मिलेंगी जब स्टाॅक को विभाजित किया जायेगा। इस शेयर की किंमत घटेगी लेकिन आपके निवेश की हुई व्हाल्यु उतनी ही रहेगी। इससे छोटे निवेशकों को शेयर खरिदने में आसानी होगी।

Paras Defence Share Price

रेकार्ड डेट कब हैं?

इस स्टाॅक स्प्लिट की रेकाॅर्ड डेट कंपनी ने 4 जुलै 2025 को बताई हुई हैं। इसका मतलब अगर 4 जुलै तक इसके शेयर आपके डिमैट खाते मे रहेंगे तो आपको इस विभाजन का लाभ मिलेगा। 

आईपीओ से ही बेहतर प्रदर्शन

इस कंपनी का आईपीओ सितंबर 2021 में ₹175 के भाव में आया था। यह आईपीओ देश मे सबसे ज्यादा सबस्क्राइब होनेवाले आईपीओ में से एक हैं। इसकी लिस्टिंग के बाद ही शेयर लगभग 10 गुना बढ़कर ₹1625 तक पहुंच गया।

इनको होगा विभाजन का फायदा

स्टाॅक स्प्लिट का मुख्य फायदा यह होता है की शेयर की किंमत घटने से छोटे निवेशको को निवेश करने का अवसर मिलता हैं। अगर यह शेयर ₹1625 से विभाजित होकर ₹800 के आसपास होता हैं तो जिन निवेशकों के लिये यह महंगा था अब वो आसानी से इसमें निवेश कर सकते हैं।

कंपनी का नाम क्या हैं?

यह कंपनी एक प्रमुख रक्षा और अंतरिक्ष उत्पादों और समाधानों का डिजाइन,विकास, निर्माण और परिक्षण करती हैं। हम जिस डिफेंस सेक्टर कंपनी की बात कर रहे हैं उसका नाम पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नालॉजीज शेयर (Paras Defence Stock) हैं।

HomepageClick Here

अन्य पढें

199 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही उड़ा ये नवरत्न कंपनी का छोटा शेयर, विजय केडिया की झोली में लाखों का मुनाफा? जाने अंदर की बात

Construction Company ने जीता करोड़ों का प्रोजेक्ट, निवेशकों की बल्ले-बल्ले, इस मॉल प्रोजेक्ट ने बदल दी किस्मत, शेयरों में तूफानी तेजी

Adani से डील की खबर के बाद नहीं थम रही इस Power Stock की रफ्तार, 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर Crizac IPO Listing: 14% प्रीमियम पर ₹245 के शेयरों का सफर शुरू, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत Glenmark Share Price: ग्लेनमार्क फार्मा को मिली बड़ी कामयाबी, शेयरों ने लगाई छलांग कौन हैं 92 साल पुरानी कंपनी की पहली महिला ‘बॉस’? BITCOIN: साल 2009 में सिर्फ 2 रुपये लगाना था, आज होते ₹1 करोड़ के मालिक!