PC Jeweller Stock: इस कंपनी के शेयर ने 19 जनवरी 2018 को 58.65 रुपयों पर थे। लेकिन इस लेवल से शेयरो में भारी गिरावट हुई। 27 मार्च 2020 को यही शेयर लगभग 0.96 पैसे पर पहुंच गया था। लेकिन अब शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा हैं। चलिये जानते हैं इसके पिछे के कारण और आगे क्या हो सकता हैं।

इस शेयर में गुरुवार को 5% से अधिक उछाल आकर शेयर किंमत 19.43 रूपयों पर पहुंच गया। इस कंपनी के शेयर ने 5 दिन में 30% का उछाल दिखाया हैं। अगर पिछले एक महिने की बात करें तो शेयर में 55% से अधिक की तेजी आई हैं। कभी पीसी ज्वेलर्स के शेयर 98% से गिरकर लगभग 0.96 पैसे पर पहुंच गये थे। लेकिन इतना गिरने के बाद कंपनी के शेयर्स ने लगभग 1800% की तेजी दिखाई हैं।
अगर शेयर का 52 वीक लो देखें तो वह 6.04 रुपयों का हैं वहीं इसका 52 वीक हाई 19.65 रुपयों का हैं।
मात्र 96 पैसे हो गये थे भाव
इस ज्वैलरी कंपनी पीएसी ज्वैलर्स लिमिटेड (PC Jwellers Limited) के शेयर 19 जनवरी 2018 को 58.65 रुपयों पर थे। इस लेवल से कंपनी में आई गिरावट के बाद शेयर सीधा 0.96 रुपयों पर पहुंच गया। हालाकी इसके बाद शेयर में जबरदस्त रिकवरी देखने को मिली और शेयर्स 1800% तक उछले। पीसी ज्वेलर्स के शेयर्स 10 जुलाई 2025 को 19.43 रुपयों पर जाकर पहुंचे। अगर पिछले पांच साल की बात करें तो कंपनी के शेयर्स में 1110 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली हैं। महज पिछले 2 सालों में कंपनी के शेयर्स 540 प्रतिशत से ज्यादा तेजी दिखा चुके हैं।
कर्ज मुक्त हो सकती है कंपनी
ज्वैलरी कंपनी जल्द ही कर्जमुक्त होने की कगार पर हैं। कंपनी का लक्ष है की वह इसी साल में कर्ज मुक्त होना चाहती हैं। कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष में ही अपना 50% कर्जा चुका दिया था। इतना ही नहीं चालु वर्ष में भी कंपनी ने पहले तिमाही में 7.5 प्रतिशत का कर्जा चुकाया हैं। कंपनी मैनेजमेंट अभी डिपार्टमेंट ऑपरेशन्स को ऑप्टिमाइज़ कर रहा हैं।
80% की तिमाही रेवेन्यू ग्रोथ
कंपनी ने बताया था की पिछले दिनों की चालु वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में उसकी रेवेन्यू ग्रोथ सालाना 80% से बढ़ रही हैं। सोने-चांदी के उतार चढ़ाव में भी इसकी डिमांड बनी हुई है इसिलिये रेवेन्यू में भी ग्रोथ देखने को मिलती हैं। फंड जुटाने का मामला कंपनी बोर्ड मिटिंग में रखनेवाली थी। पिछले वर्ष दिसंबर में कंपनी ने शेयर विभाजन किया था और 10 शेयरों ही उसको बांटा था। कंपनी ने 10 रुपयों के फेस व्हाल्यु के शेयर को 1 रुपयों के 10 भागों में बांटा था।
Homepage | Click Here |
अन्य पढें
तिमाही नतिजे: इरेडा के शेयर 5% टूटे! अब क्या होगा?
Nvidia का नया रिकॉर्ड:$4 ट्रिलियन का आंकड़ा पार, दुनिया की नंबर 1 कंपनी, अनसुनी कहानी!