Power of SIP: आप अगर कम उम्र से ही SIP शुरु करते हैं तो आपको 10,15 या 20 साल के भीतर ही अच्छा खासा रिटर्न कमा सकते हो। म्युचुअल फंड से आप अपनी कमाई का सही इस्तेमाल करके अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हो।

आज कोई हर कोई फायनाशियल फ्री होना चाहता है परंतु यह सिर्फ सोचने से नहीं होगा उसके लिये सही डायरेक्शन की आवश्यकता होती हैं ताकी बुढ़ापे में पैसो की तंगी ना हो। इसके लिये हमें कम उम्र से ही तयारी करनी होगी ताकी हम इसे जल्दी हासिल कर पायेंगे। फायनाशियल फ्रिडम को हासिल करने का आजके समय एक सबसे सही तरिका हैं म्युचुअल फंड। इसमें अगर आप सही समय निवेश करना शुरु करते हैं तो आप करोड़पती बनने की इच्छा जल्दी पुरी कर सकते हैं। तो चलिये जानते हैं कैसे हम 10 साल में करोड़पती बन सकते या नहीं भी? क्या यह पाॅसिबल हैं?
अगर आप नीचे दी गई सारी एसआईपी कैल्युलेशन करके देखना चाहते हैं तो आप हमारे नीचे दिये गये SIP Calculator पर जाकर वह चेक कर सकते हैं।
10 साल में करोड़पती, पर कैसे?
अगर आपकी आयु अभी 40 साल के आसपास है और सैलरी 80,000 महिना हैं तो आप 50 साल की उम्र तक 1 करोड़ रुपयों का टारगेट आराम से प्राप्त कर सकते हो। इसके लिये आपको आपकी कमाई का 50% हिस्सा यानी लगभग 40,000 महिना म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करना होगा। अगर ऐसे आप कर सकते हैं तो आपका कुल निवेश हो जायेगा 48 लाख रुपये (10 साल) का। अगर आप इसपर 15% का कम से कम इंटरेस्ट मिलेगा ऐसा मान के चलते हैं तो आपको 57, 20,727 रूपये रिटर्न मिलेंगे। इस तरह आप 10 साल में 1.05 करोड़ रुपये प्राप्त कर पायेंगे।
15 साल में कैसे होंगे 1 करोड़?
अगर आपकी सैलरी थोड़ी कम है और आप 10 साल में ज्यादा राशी निवेश नहीं कर सकते तो भी आप इस 15 साल के भीतर 1 करोड़ रुपए हासिल कर सकते हैं। इसके लिये आपको 17,000 रुपये महिना म्युचुअल फंड में निवेश करना होगा। अगर आप ऐसे ही 15 साल तक ऐसे ही निवश करते रहते हैं तो आपकी निवेश राशी लगभग 30.60 लाख रुपये होगी। अगर आपको 15 प्रतिशत का रिटर्न इसमें मिलता है तो आपको लगभग 74.18 लाख रुपये ब्याज प्राप्त होगा। इस तरह आपको कुल निवेश 1.04 करोड़ रुपये की रकम प्राप्त होगी।
20 साल में एक करोड़ रुपये
अगर आप हर महिना उतना ही मतलब 17,000 का निवेश 15 नहीं बल्की 20 साल तक करते रहते हैं तो और आपको 15 प्रतिशत का भी रिटर्न मिलता है तो आपकी निवेश की गई कुल रक्कम 40.80 लाख रुपये हो जायेगी। 20 साल बाद आपकी आपको इसपर कुल 1,84,80,248 करोड़ रुपये इंटरेस्ट मिलेगा। वहीं कुल रकम 2.25 करोड़ रुपये होगी।
Homepage | Click Here |
FAQ
प्रश्न: 10 साल में 1 करोड़ पाने के लिए एसआईपी में कितना निवेश करें?
उत्तर- 10 साल में एक करोड़ पाने के लिये आपको हर महिने लगभग 40,000 तक का निवेश करना होगा अगर आपको उसपर अवरेज 15% सालाना रिटर्न मिल रहा है।
प्रश्न: कौन सा SIP सबसे ज्यादा रिटर्न देता है?
उत्तर- ऐसा कोई तय नहीं होता यह समय, फंड प्रकार और मार्केट के हालत जैसे अनेक चीजोंपर निर्भर करता हैं।
प्रश्न: SIP कितना सेफ है?
उत्तर- वैसे कोई भी निवेश का तरिका हो उसमें थोड़ा बहुत रिस्क रहता ही हैं, यह मार्केट के उतार चढ़ाव प्रश्र निर्भर करता हैं, लेकिन सुरक्षित निवेश के मामले में म्युचुअल फंड को लोग ज्यादा पसंद करते हैं।
प्रश्न: SIP vs Lumpsum में क्या फर्क होता हैं?
उत्तर- SIP में हर महिने हम थोड़ा थोडा निवेश करते हैं वहीं Lumpsum में हम सारी राशी एकबार में ही निवेश करते हैं, यह SIP और Lumpsum में फर्क हैं।
प्रश्न: SIP बेहतर या FD?
उत्तर- यह पुरी तरह आपके व्यक्तिगत लक्ष, जोखिम पर निर्भर करता हैं।
अन्य पढें
Jio BlackRock का धमाका: 3 नए MF लॉन्च, कहीं चूक न जाएं आप ये मौका!
करोड़पति बनने का सबसे आसान रास्ता? ₹13,000 महीना और 9 करोड़ का जादू, अंदर पढ़ें! – Power of SIP