इस बैंकिंग स्टॉक में मिल सकता है बड़ा मुनाफा! झुनझुनवाला भी हैं मौजूद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rekha Jhunjhunwala Stock: भारत के एक दिग्गज निवेशकों में सबसे बड़ा नाम आता है रेखा झुनझुनवालाजी का जिन्होंने निवेशकों को मालामाल किया हैं, इसमें से एक नाम है फेडरल बैंक का। प्रायवेट सेक्टर की बैंक शेयर का 52 वीक लो ₹ 172.95 हैं। शेयर को लेकर एक्सपर्ट पुरा बुलिश दिखाई दे रहे हैं। आइये जानते हैं पुरी जानकारी।

Stock Market Screens, woman smiling

एक्सपर्ट का क्या कहना हैं?

घरेलु ब्रोकरेज कोटक इक्विटीज ने इस शेयर के लिये ₹235 का टारगेट दिया हैं और इसे खरिदने की सलाह दी हैं। कोटक ने इस स्टाॅक के लिये ₹225 का टारगेट बता दिया हैं। वहीं ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल इस बैंक वाले शेयर के लिये ₹250 का टारगेट दिया हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक बैंक मजबूत परिसंपत्ति गुणवत्ता बनाये रखेगा। इसके अलावा वैश्विक ब्रोअरेज UBS ने बैंकिंग स्टाॅक को खरिदने की सलाह दी हैं। ब्रोकरेज ने टारगेट को ₹180 से बढ़ा दिया और इसे अब ₹250 कर दिया हैं।

झुनझुनवालाजी के पास कितनी हिस्सेदारी?

दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवालाजी की पत्नी रेखा झुनझुनवालाजी के पास इसकी बड़ी हिस्सेदारी हैं। मार्च 2025 तिमाही के अंत में बैंक में 3.60 करोड़ शेयर अथवा 1.48 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर होल्डिंग पॅटर्न से पता लगता है की पिछली तिमाही में 45 म्यूचुअल फंड के पास 35.85% हिसेदारी यानी कुल 87.17 करोड़ शेयर मौजुद थे।

फंड जुटाने की योजना को मिली मंजुरी

फेडरल बैंक लिमिटेड ने हाल ही में इक्विटी और ऋण दोनों मार्गों से फंड जूटाने की योजना को मंजुरी दी थी। बैंक का लक्ष राइट्स इश्यू, प्रेफरशियल इश्यु, आगे का पब्लिक ऑफर, क्वालिफाईड इंस्टिट्युशनल प्लेसमेंट, ग्लोबल डिपाॅसिटरी रिसीट्स, अमेरिकन डिपाॅसिटरी रिसीट्स, फाॅरेन कन्वर्टिबल बाॅन्ड्स या इनके संयोजन जैसे विभिन्न साधनों के माध्यम से पुंजी जुटाना हैं।

इसके अतिरिक्त बोर्ड ने डेब्ट फैसिलिटीज के माध्यम से ₹6,000 करोड़ जुटाने को मंजुरी दी हैं, इनमें अतिरिक्त I (AT1) बॉन्ड, टियर II बॉन्ड, इंफ्रास्ट्रक्चर और किफायती आवास के लिए दीर्घकालिक बॉन्ड, मसाला बॉन्ड, ग्रीन बॉन्ड और गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (NCD) शामिल हो सकते हैं।

HomepageClick Here

अन्य पढें

इस ‘पेनी शेयर’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, निवेशकों की हुई मोटी कमाई!

एक साल में 300% रिटर्न? EV चार्जर कंपनी का शेयर रॉकेट मोड में! अभी नहीं तो पछताओगे! ‘मल्टीबैगर’… जानिए कैसे?

Adani से डील की खबर के बाद नहीं थम रही इस Power Stock की रफ्तार, 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर Crizac IPO Listing: 14% प्रीमियम पर ₹245 के शेयरों का सफर शुरू, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत Glenmark Share Price: ग्लेनमार्क फार्मा को मिली बड़ी कामयाबी, शेयरों ने लगाई छलांग कौन हैं 92 साल पुरानी कंपनी की पहली महिला ‘बॉस’? BITCOIN: साल 2009 में सिर्फ 2 रुपये लगाना था, आज होते ₹1 करोड़ के मालिक!