600 करोड़ की जर्मनी से डील, अनिल अंबानी की वापसी या कुछ और? रॉकेट बना शेयर! | Reliance Infrastructure latest news in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Reliance Infrastructure Latest News: अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में बुधवार 25 जून 2025 को जबरदस्त तेजी देखने को मिली हैं। 4.99 प्रतिशत की तेजी के साथ शेयर ने अप्पर सर्किट छु लिया। इसका मुल कारण है की सब्सिडियरी Reliance Defence को मिला हुआ एक्सपोर्ट ऑर्डर जिसकी किंमत लगभग 600 करोड़ रुपये हैं।

Stock Price Boom

जर्मनी के साथ हुई बड़ी डिल 

दरअसल यह बड़ा ऑर्डर जर्मन की एक प्रमुख डिफेंस कंपनी और एम्युनिशन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (Rheinmeall Waffe Munition GmbH की ओर से दिया गया हैं। कंपनी ने BSE को दिये जानकारी में बताया हैं की Reliance Defence को युरोप के डिफेंस सप्लाई चेन का भरोसेमंद हिस्सा बनाने की दिशा में उठाया गया कदम हैं।

अनिल अंबानी ने क्या कहा?

Reliance Infrastructure के चेयरमैन अनिल अंबानी ने इस हुये बिल पर कहा है की, यह रणनिती साझेदारी भारत में अत्याधुनिक तकनिक लाती है और देश में प्रायवेट डिफेंस सेक्टर के लिये यह एक महत्वपूर्ण कदम हैं। उन्होंने यह भी कहा है की यह डील भारत रक्षा क्षेत्र में हमारे देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आगे बढ़ायेंगी।

शेयर में जबरदस्त उछाल

25 जुन को यह शेयर दोपहर को 404.05 रुपयों का इंट्रा-डे हाई छु लिया, यह शेयर पिछले कामकाज के दिन 384.85 रुपयों पर था। इसी तरह शेयर ने 4?99 फीसदी की छलांग लगाई और सीधे अपर सर्किट में पहुंच गया।

कैसा रहा है शेयर का पिछला पर्फार्मेंस

5 सिल में इस शेयर ने लगभग 1,049 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न निवेशकों को दिया हैं। एक महिने की बात करें तो इसने 37.71 प्रतिशत का रिटर्न दिया हैं। अगर पिछले 1 साल का रिटर्न देखे तो‌ वह 93 फिसदी हैं। साल 2025 में अब तक 26.58 फीसदी की बढ़त हुई हैं।

अगर कंपनी का 52 Week High देखें तो वह ₹421 निकलकर आता है वहीं 11 जुन 2025 ने इसने 52 Week Low ₹169.75 दिखाया था। कंपनी की अबकी Market Value 16,005.68 करोड़ रुपये हैं।

HomepageClick Here

अन्य पढें

IPO की दुनिया में आ गया भूचाल! IPO में डूब गए लाखों! पर ऐसा क्यों हो रहा है, जानिए असली वजह

12,500 करोड का इस साल का सबसे बड़ा IPO, एचडीएफसी बैंक का सपोर्ट… क्या आप गलत फैसला तो नहीं लेने वाले?

Adani से डील की खबर के बाद नहीं थम रही इस Power Stock की रफ्तार, 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर Crizac IPO Listing: 14% प्रीमियम पर ₹245 के शेयरों का सफर शुरू, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत Glenmark Share Price: ग्लेनमार्क फार्मा को मिली बड़ी कामयाबी, शेयरों ने लगाई छलांग कौन हैं 92 साल पुरानी कंपनी की पहली महिला ‘बॉस’? BITCOIN: साल 2009 में सिर्फ 2 रुपये लगाना था, आज होते ₹1 करोड़ के मालिक!