एक साल में 300% रिटर्न? EV चार्जर कंपनी का शेयर रॉकेट मोड में! अभी नहीं तो पछताओगे! ‘मल्टीबैगर’… जानिए कैसे?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Servotech Renewable Power System: शेयर बाजार में गिरावट के बाद भी ईवी चार्जर, सोलर प्रोडक्ट और पावर बैकअप सोल्युशन कंपनी के इस शेयर में मंगलवार को इंट्रा-डे में ही 4% की बढ़ोतरी हुई। इसी के साथ यह शेयर दिन के उच्चतम स्तर ₹154 पर पहुंच गया हैं। शेयरों में यह उछाल तब आया जब बैंगलुरू इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) से चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का बड़ा ऑर्डर मिला हैं।

Company ने क्या कहा?

कंपनी के अनुसार, चार्जिंग हब में 240 किलोवोट के 10 अल्ट्रा-फास्ट डिसी ईवी चार्जर होंगे। जिनकी संयुक्त स्थापित क्षमता 2.4 मेगावॉट होगी। यह किसी भी भारतीय हवाई अड्डे पर एयरसाईड ईवी संचलन के लिये इस तरह का पहिला और सबसे बड़ा ईवी चार्जिंग हब हैं। जो तेजी से टर्न अराउंड समय को सक्षम बनाता हैं। हवाई अड्डे की ईट्रासपोर्ट परिचालन दक्षता को महत्वपूर्ण रुप से बढ़ाता हैं। एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है, इस पहल के रुप में चार्जिंग स्टेशन को हवाई अड्डे के परिसर के भीतर रणनिती रुप से तय किया जायेगा। ताकी हवाई सफर करनेवाली यात्रीयों को टर्मिनल और विमानों के बीच यात्री परिवहनों के बीच इस्तमाल किये जानेवाली बसों को चार्ज किया जायेगा। इससे 24/7 एयरसाईड ईवी संचलन की सुविधा भी मिल सकती हैं। जिससे हवाई अड्डे के परिवहन कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने में मदत करेंगे।

Servotech Renewable Power System Share Price

सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम के शेयर प्राइस लगातार ऑर्डर जितने के बाद और मार्च के तिमाही के शानदार प्रदर्शन के बाद सुर्खियों रहे हैं।

पिछले एक ही महिने में इसके शेयर प्राइस में 19% की तेजी आई हैं, हालाकी पिछले 9 महिने में हुई सबसे अधिक मासिक बढ़त हैं। लेकिन अभी भी यह इसके उच्चतम शेयर प्राइस ₹205.40 के नीचे 28% कामकाज कर रहा हैं। अगर लंबी अवधी पर इसके आंकड़े देखें तो इस शेयर ने पिछले 5 वर्षों में मल्टिबैंगर रिटर्न दिये हैं। साल 2023 में इस शेयरने 382% का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया था। वही इसके बाद के साल में 117% का रिटर्न दिया था जिससे यह भारतीय शेयर बाजार में सबसे बड़े फंड जेनरेटर के रुप में शुमार हो गया।

HomepageClick Here

अन्य पढें

MULTIBAGGER STOCK: छोटी सी इन्वेस्टमेंट, बड़ा धमाका! 8900% रिटर्न का रहस्य!

रॉकेट स्टॉक! 14 दिनों से लगातार अपर सर्किट, क्या यह Penny Stock पार करेगा ₹100?

WhatsApp Group Join Now
‘Netflix’ की Squid Game वेबसेरिज ने सिखाया कैसे बचें Stock Market के जाल से – 7 सीख ज़रूरी हैं! पहली बार फ्री शेयर देने की तैयारी में मैगी वाली कंपनी, 10 टुकड़ों में बांट चुकी है शेयर इतिहास का सबसे बड़ा भारतीय नोट और उसका अचानक अंत, जानिए पूरी कहानी पेपर ट्रेड क्या है? Crypto ETF in Hindi, … सच्चाई जानिए!