फिर से जाग उठा ‘Adhikari Brothers’ का सोया शेर! शेयर जो एक समय था जीरो, अब बन रहा है हीरो! | Penny Stock

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Penny Stock: स्टाॅक मार्केट में कई शेयर ऐसे हैं जिन्होंने रातों रात लोगों को करोड़पती बना दिया हैं। इसमें कुछ स्टाॅक ऐसे भी हैं जिसमें अचानक गिरावट शुरू हुई है और करोड़पती बनने के बाद उनका बड़ा नुकसान भी हुआ हैं। इसी में एक शेयर का नाम आता है उसका नाम हैं श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड (Shri Adhikari Brothers Television Network Ltd) का। लेकिन अभी इसमें फिर से तेज़ी देखने को मिल रही हैं और पिछले कई दिनों में इसमें बहुत बार अप्पर सर्किट भी लगा हैं।

Suprised person

अगर शेयर की बात करें तो बुधवार को इसमें 5% का अप्पर सर्किट देखने को मिला हैं। इसी तेजी के साथ यह शेयर ₹825.80 पर बंद हुआ। कल मंगलवार को भी इस शेयर में अप्पर सर्किट देखने को मिला था। लेकिन बाद में गिरावट देखने को मिली थी।

एक साल में करोड़पती

इस स्टाॅक ने पिछले वर्ष यानी साल 2024 को निवेशकों पर मानो पैसा बरसाया था। जनवरी 2024 की शुरवात में इस शेयर की कीमत करीब 3 रुपये थी। दिसंबर 2024 में यही शेयर प्राइस 2200 रुपये पर पहुंच गई। ऐसे में इसने एक साल में निवेशकों को 73200% से ज्यादा का छप्परफाड़ रिटर्न कमाकर दिया हैं।

अगर किसी व्यक्ती ने जनवरी 2024 में इसमें मात्र एक लाख का निवेश किया होता तो दिसंबर 2024 में यही राशी 7.21 करोड़ रुपये हो जाती।

हालाकी दिसंबर 2024 के बाद में इस शेयर में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी। यह शेयर महज 2 महिने में ही ₹400 तक फिसल गया था। लेकिन उसके बाद बहुत उतार-चढ़ाव आते परंतु यह तेजी बहुत ज्यादा नहीं दिखी।

यह भी पढ़ें: 350% डिविडेंड! किरलोस्कर ब्रदर्स ने कर दिया बड़ा धमाका, ये डेट भूलना मत!

फिरसे राॅकेट बना शेयर

दरअसल, अब इस शेयर ने फिर से निवेशकों का पुराना हौसला जितना चालु कर दिया हैं ऐसा लग रहा है क्योंकी पिछले कुछ समय से इसमें फिर से तेज़ी देखने को मिल रही हैं। महज 1 महिने के यज्ञ शेयर 40 फिसली से ज्यादा चढ चुका हैं। महज पिऔछले 5 करोबारी दिनों में ही यह करीब 25 फिसली की तेजी दिखा चुका हैं। पिछले 5 दिन से इसमें लगातार अप्पर सर्किट लगता दिख रहा हैं।

क्या काम करती हैं यह कंपनी?

यह एक मिडीया कंपनी हैं। ब्राॅडकास्ट, फिल्म, कंटेट प्रोड्क्शन और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती हैं। इस कंपनी की शुरवात साल 1985 में हुई थी। कंपनी का मार्केट कैप 2102.16 करोंड़ रुपये हैं।

HomepageClick Here

अन्य पढें

600 करोड़ की जर्मनी से डील, अनिल अंबानी की वापसी या कुछ और? रॉकेट बना शेयर!

IPO की दुनिया में आ गया भूचाल! IPO में डूब गए लाखों! पर ऐसा क्यों हो रहा है, जानिए असली वजह

Adani से डील की खबर के बाद नहीं थम रही इस Power Stock की रफ्तार, 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर Crizac IPO Listing: 14% प्रीमियम पर ₹245 के शेयरों का सफर शुरू, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत Glenmark Share Price: ग्लेनमार्क फार्मा को मिली बड़ी कामयाबी, शेयरों ने लगाई छलांग कौन हैं 92 साल पुरानी कंपनी की पहली महिला ‘बॉस’? BITCOIN: साल 2009 में सिर्फ 2 रुपये लगाना था, आज होते ₹1 करोड़ के मालिक!