Stock Split: 1 साल में पैसा 3X! अब इस शेयर में आने वाली है बड़ी हलचल, जानें कैसे होगा निवेशकों को फायदा!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Stock Split: हम आज जिस शेयर की बात करने जा रहे हैं वह Multibagger Stock जल्द 1:10 अनुपात रेशों में विभाजित हो कर 10 गुना सस्ता होनेवाला हैं।

रेकार्ड डेट पर जिन जिन के पास इसका शेयर हौंडा उनको फ्री में विभाजित स्टाॅक हासिल होंगे। इस शेयर ने पहले ही निवेशकों को साल 2025 में Bonus Share बांटे थे। हम जिस मल्टिबैंगर हिंडन जेम की बात कर रहे हैं उसका नाम “पद्म काॅटन यार्न लिमिटेड (Padam Cotton Yarn Limited)” हैं।

Investor looking at their mobile portfolio app with a glowing gem icon labeled 'Hira', stock values multiplying on screen."

इस शेयर ने महज एक साल के भीतर ही 265 प्रतिशत की तेजी दिखाई थी। इसने अपने निवेशकों को पैसा मानो 3 गुना कर दिया हैं।

कंपनी ने अभी फैसला लिया है की वह अब एक शेयर को 10 हिस्सों में विभाजित करनेवाली हैं। इसके लिये कंपनी ने रेकार्ड डेट भी तय कर ली हैं। पद्म काॅटन यार्न लिमिटेड का शेयर भाव अभी ₹40.53 पर कामकाज कर रहा हैं। 

Stock Exchange को दिये फायलिंग में कंपनी ने बताया हैं की कंपनी के बोर्ड ने इक्विटी शेयरों के विभाजन को मौजुरी दी हैं। इसके तहत 10 रुपये के एक शेयर को 1 रुपये फेस व्हाल्यु वाले 10 शेयरों में विभाजित किया जायेगा।

BSE वेबसाईट के अनुसार, पद्म काॅटन यार्न की रेकाॅर्ड डेट 27 जून को तय की गई हैं। इस डेट तक जिन निवेशकों के पास इसके शेयर होंगे उन्हें स्टाॅक स्प्लिट के लिये पात्र माना जायेगा।

शेयर इससे पहले 8 जनवरी 2025 को एक्स बोनस ट्रेंड कर रही थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर दिया था। 18 मार्च को कंपनी फिर एक्स- बोनस के तौर पर ट्रेड करेगी। तब कंपनी ने हर 3 शेयर पर 2 शेयर फ्री में बांटे थे।

पिछले 5 वर्षों में कंपनी ने अपने निवेशकों को 1160 प्रतिशत का रिटर्न दिया हैं। BSE के आंकड़ों को देखें तो शेयर ने पिछले 1, 2,3 और 5 वर्षों में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न कमाकर दिया हैं। पिछले एक साल में इसने 265 प्रतिशत और दो सालों में 740 प्रतिशत रिटर्न कमाकर दिया हैं।

अगर पिछले 3 साल का देखें तो कंपनी ने 600 प्रतिशत का छानदार रिटर्न दिया हैं। बीते एक महिने मे‌ शेयर ने 23 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की हैं।

HomepageClick Here

अन्य पढें

LIC Bima Sakhi Yojana: इस स्कीम से महिलाएं कमाएं ₹7000 महीना! जानिए क्या है पूरा राज?

UAE में एंट्री: सिर्फ 1 रुपये से भी कम का ये स्टॉक, अचानक FII ने खरीदे 90 लाख शेयर – अब क्या होगा?

Adani से डील की खबर के बाद नहीं थम रही इस Power Stock की रफ्तार, 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर Crizac IPO Listing: 14% प्रीमियम पर ₹245 के शेयरों का सफर शुरू, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत Glenmark Share Price: ग्लेनमार्क फार्मा को मिली बड़ी कामयाबी, शेयरों ने लगाई छलांग कौन हैं 92 साल पुरानी कंपनी की पहली महिला ‘बॉस’? BITCOIN: साल 2009 में सिर्फ 2 रुपये लगाना था, आज होते ₹1 करोड़ के मालिक!