GMP ₹120 के पहले ही दिन भर गया  आईपीओ, दांव लगाने का मौका | Sudeep Pharma IPO GMP today in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sudeep Pharma IPO GMP: सुदीप फार्मा इस कंपनी का आईपीओ खुलते ही पहले दिन भर गया। लेकिन कंपनी के आईपीओ में दांव लगाने का अभी भी मौका हैं। निवेशकों के लिये अच्छी बात यह है की ग्रे मार्केट में स्थिती बेहतर दिखाई दे रही हैं। इसके ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) की बात करें तो यह अभी ₹120 के आसपास चल रहा हैं। चलिये जानते हैं इस आईपीओ के बारे में पुरी जानकारी विस्तार से।

sudeep pharma ipo gmp

Sudeep Pharma IPO Size

सुदीप फार्मा का आईपीओ साईज ₹895 करोड़ रुपये हैं। कंपनी आईपीओ के जरिये 16 लाख फ्रेश शेयर्स जारी करेगी और वही दुसरी ओर मौजुदा निवेशक 1.35 करोड़ शेयर्स बेच रहे हैं।

Sudeep Pharma Price Band

सुदीप फार्मा कंपनी के प्राइस बैंड की बात करें तो इसका Price Band ₹563 से ₹593 के बीच तय किया गया हैं। इसके एक लाॅट में 25 शेयर्स हैं। अगर रिटेल निवेशकों को इसमें निवेश करना चाहता है तो उसको कम से कम ₹14,825 का निवेश करना होगा। एंकर निवेशकों के लिये यह 20 नवंबर को ही खुला था जिसमें कंपनी ने 268.50 करोड़ जुटाये थे।

Sudeep Pharma IPO GMP

sudeep pharma ipo gmp

सुदीप फार्मा आईपीओ जीएमपी आज जब यह आर्टिकल लिखा जा रहा है तब ₹121 पर चल रहा हैं। जिससे लिस्टिंग के वक्त यह 20.40% का फायदा दे सकता है अगर ऐसा ही आंकड़े रहे तो। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को हर एक लाॅट पर ₹3025 तक का लाभ मिल सकता हैं। लगातार 2 दिनों से GMP में बढ़त दिखाई दी हैं।

पहले दिन ही पुरा भर गया आईपीओ

सुदीप फार्मा कंपनी आईपीओ को पहले ही दिन जबरदस्त रिस्पांस मिला था। पहले ही इसको 1.43% का सब्सक्रिप्शन मिल गया था। वही रिटेल कैटेगरी में 1.53 गुना, QIB में 0.09 गुना और NII में 3.01 गुना सबस्क्राइब किया गया था।

Sundeep Pharma Company Details

इस कंपनी की स्थापना साल 1989 में हुई थी। कंपनी आज के दिन 100 से ज्यादा देशों में अपने प्रोडक्ट को बेच रही हैं। अगर इनका पोर्टफोलियो देखें तो इसमें 200 से ज्यादा प्रोडक्ट मौजुद हैं।

डिस्क्लेमर: हमारे ब्लॉग वेबसाईट में लिखी गई जानकारी सिर्फ एज्युकेशन के लिये है। हम किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं देते हैं। अगर आपको कोई भी निवेश करना है तो अपने वित्तीय एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।

HomepageClick Here

अन्य पढें

बेन पाॅवेल की भविष्यवाणी से हलचल—भारत में आने वाला है सुपर बुल रन! क्या Nifty बनेगा नया इतिहास?

मार्केट क्रैश! Robert kiyosaki बोले—अब सिर्फ Gold, Silver और Bitcoin पर भरोसा करो