Travel Food Services share price: यह कंपनी एयरपोर्ट और हाई-वेज पर ट्रैवल क्विक सर्विस रेस्टोरेंट और लाउंज चलानेवाली ट्रैवल फुड सर्विसेज शेयर बाजार में लिस्ट हुयें। वैसे देखा जाये तो इस आईपीओ को निवेशकों को मिला जुला ही रिस्पांस मिला था। इस आईपीओ को में कोई नये शेयर नहीं जाहिर हुये थे। चलिये जानते हैं इसके बारे में पुरी जानकारी विस्तार से।

Travel Food Services Share Listing
इस ट्रैवल फुड सर्विसेज का ₹2,000 करोड़ का आईपीओ सबस्क्रिपशन के लिये 7 से लेकर 9 जुलाई को खुला था। दरअसल आज 14 जुलै 2025 को इसकी लिस्टिंग हुई हैं।
Travel Food Services Company के बारे मे
यह कंपनी साल 2007 को शुरु हुई थी। यह कंपनी एयरपोर्ट और हाई-वेज पर ट्रैवल क्विक सर्विस रेस्टोरेंट और लाउंज चलाने का काम करती हैं। इसके फुड और ब्रेवरेज में 117 पार्टनर और इन हाऊस ब्रांड्स हैं।
कंपनी का दावा है की वो भारत में क्युएसआर आउटलेट और एयरपोर्ट ट्रैवल क्यूएसआर में सबसे बड़ा नेटवर्क चलाती हैं। भारत में इनके कुल 413 आउटलेट हैं इसमें से 384 तो सिर्फ एयरपोर्ट पर हैं और बाकी हाईवेज पर कार्यरत हैं।
कंपनी की वित्तीय हालत
अगर कंपनी की फायनाशियल आंकडे देखें तो वह लगातार मजबुत होते दिखे हैं। वित्त वर्ष 2023 में इसे कुल ₹251.30 करोड़ का मुनाफा हुआ था जो की अगले साल में यानी साल 2024 में ₹298.12 करोड़ रुपये हो गया। वहीं यह साल 2025 में ₹379.66 करोड़ रुपये तक हो गया था। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 26% से अधिक बढ़कर ₹1,762.71 करोड़ पर पहुंच गया।
Travel Food Services IPO Subscription कितना हुआ?
यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिये 7-9 जुलाई के बीच खुला था। इस आईपीओ को देखा जाये तो मिला जुला रिस्पांस मिला था। यह कुल 3.03 गुना सबस्क्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाई इस्टिटुशनल बायर्स (QIB) का 8.10 हिस्सा था, नाॅन इस्टिटुशनल इनवेस्टरस का 1.67 गुना हिस्सा था, खुदरा निवेशकों का 0.73 गुना, एप्लाॅईज का 1.81 गुना हिस्सा था। इस आईपीओ में ₹1 फेस व्हाल्यु के 1,,81,81,181 शेयर्स ऑफर फाॅर सेल के तहत थे। इसमें ऑफर फाॅर सेल का पैसा शेयर होल्डर्स को मिला हैं वहीं दुसरी तरफ इश्यु के तहत दुसरा कोई शेयर जारी नहीं हुआ तो कंपनी को आईपीओ का कोई पैसा नहीं मिला हैं।
Homepage | Click Here |
अन्य पढें
Ola Electric Q1: ₹428 करोड़ का घाटा, रेवेन्यू 50% गिरा, फिर निवेशक क्यों खरीद रहे हैं शेयर?
₹14,820 से Anthem Biosciences IPO में एंट्री, GMP ने बढ़ाई निवेशकों की धड़कन!