US Attacks Iran: तनाव के बीच बंपर मुनाफा! अमेरिकी एक्शन के बाद तेल अवीव में रिकॉर्ड तोड़ तेजी का राज क्या है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

US Attacks Iran: अभी कुछ घंटे पहले ही Iran-Israel War में US ने भी एंट्री लेली हैं। अमेरिका ने ईरान के 3 अहम परमाणु ठिकानों पर सवाई हमाला किया हैं। इससे तेल अवीव स्टाॅक एक्सचेंज यानी TASE रविवार के कामकाज दिन में 5% ज्यादा चढ़कर अपने अपने All Time High पर पहुंच गया।

अमेरिका ने ईरान के 3 ठिकणो नतांज, इस्फहान और बोर्डों पर हवाई हमले किये हैं। इस अभियान का नाम दिया गया है ‘ऑपरेशन मिडनाइट हैमर”। अमेरिका के इस वायूसेना के बड़े हमले के बाद इज़रायली शेयर बाजार रिकाॅर्ड हाई पर पहुंच गया। तेल अवीव स्टाॅक एक्सचेंज में जबरदस्त तेजी देखने को मिली हैं। निवेशकों का भरोसा इस हमले से बढ़ने से यह तेजी देखने को मिली हैं।

दरअसल इस हमले के बाद दौरान अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रंम्प की घोषणा के बाद ही यह जबरदस्त तेजी देखने को मिली हैं। 

रविवार को दोपहर 2:53 बजे तक तेल अवीव स्टाॅक एक्सचेंज 5.2 फिसदी बढ़कर 5,460 अंकों पर पहुंच गया, जिसकी  पिछली बार यह 6,137 अंक पर बंद हुआ था। निवेशकों को अब ऐसा लगता है की आनेवाले भविष्य में तेहरान अब परमाणु हथियार नहीं विकसित कर पायेगा।

अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने रविवार को पुष्टी की कि अमेरिकी सैन्य कार्रवाई में ईरान के परमाणु कार्यक्रम को पुरी तरिके से तबाह कर दिया हैं। यह ऑपरेशन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंम्प के सीधे आदेश पर चलाया गया था। साथ में इसकी सटिकता और गोपनीयता का विशेष ध्यान रखा गया था। 

हेगसेथ के अनुसार, इस हमले में 125 से अधिक सैन्य विमान, बी-2 स्टील्थ बाॅम्बर्स, 14 जीबीयू-57 बंकर-बस्टर बम और 30 से अधिक टाॅमहाॅक मिसाइलें इस्तमाल की गई।

HomepageClick Here

अन्य पढें

UAE में एंट्री: सिर्फ 1 रुपये से भी कम का ये स्टॉक, अचानक FII ने खरीदे 90 लाख शेयर – अब क्या होगा?

Stocks to Watch: सोमवार को बाजार में होगा बड़ा धमाका! Iran Israel War से जुड़े ये 5 स्टॉक बदल देंगे आपकी पोर्टफोलियो!

Adani से डील की खबर के बाद नहीं थम रही इस Power Stock की रफ्तार, 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर Crizac IPO Listing: 14% प्रीमियम पर ₹245 के शेयरों का सफर शुरू, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत Glenmark Share Price: ग्लेनमार्क फार्मा को मिली बड़ी कामयाबी, शेयरों ने लगाई छलांग कौन हैं 92 साल पुरानी कंपनी की पहली महिला ‘बॉस’? BITCOIN: साल 2009 में सिर्फ 2 रुपये लगाना था, आज होते ₹1 करोड़ के मालिक!