‘किंग कोहली’ ने पकड़ा स्टार्टअप का बल्ला, 40 करोड़ से खेला नया गेम| Virat Kohli agilitas Investment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Virat Kohli Agilitas Investment: टिम इंडिया की रिड की हड्डी कहे जानेवाले वर्ल्ड क्लास बॅटमन्स विराट कोहली ने बैंगलुरू स्थित कंपनी Agilitas में 40 करोड़ रुपयों का निवेश किया हैं। इस निवेश से उनके बिजनेस पोर्टफोलियो का दायरा अब बहुत बढ़ गया हैं। 

आनेवाले दिनों में विराट कोहली कंपनी में अधिक निवेश करके हिस्सेदारी को बढ़ाना हैं। अब विराट कंपनी के ब्रांड एंबेसडर ही नही बल्की कंपनी को आगे बढ़ाने में अहम भुमिका निभानेवाले हैं।

कंपनी क्या काम करती हैं?

अभिषेक गांगुली जो की पुमा कंपनी के ब्रॅंड एंबेसडर रह चुके हैं उन्होंने यह कंपनी साल 2003 में शुरु किया था। साल 2023 में एजिलिटास ने भारत की स्पोर्स शुज बनानेवाली कंपनी Machiko का अधिग्रहण किया था। 

यह कंपनी Reebok, Adidas, Puma, Crocs, Skechers, Clarks, Decathlon, Ashics जैसे बड़े बड़े ब्रॅड के जुते बनाती हैं। इसके बाद कंपनीने भारत के Lotto brand के Licencing Rights भी हासिल किये थे।

आनेवाले समय में कंपनी और बड़े 3 ब्रैंड को लाइसेंस राइट्स को लेना चाहती हैं इसमें विराट कोहली का One8 का नाम भी शामिल हैं। विराट कोहली ने साल 2017 में ब्रैंड एंबेसडर के तौर पर ₹110 की‌ डिल को साईन किया था। 

Puma के साथ डिल खत्म

₹300 करोड़ कि Puma Brand एन्डोर्समेंट Deal को खत्म करने के बाद कोहली ने एजिलिटस में निवेश करने का फैसला किया हैं। 

विराट ने साल 2017 में Puma के साथ ₹110 करोड़ का क्रान्टैक्ट साईन किया था। इस साल ₹300 करोड़ में इस डिल को रिन्यू कराया जाना था। इससे पहले विराट ने ही इससे खुदको अलग कर लिया। अब ₹40 करोड़ के साथ एजिलिटस ने कोहली को लगभग 3.6 लाख क्लास 2 CCPS शेयर जारी किये हैं। इससे पहले कंपनी ने युवराज सिंह, स्प्रिंग कैपिटल और नेक्सस वेंचर पार्टनर जैसे निवेशकों से ₹500 करोड़ की फंडिंग जुटाली हैं। 

कोहली का कई‌ स्टार्टअप कंपनीयों में निवेश

क्रिकेटर विराट कोहली इससे पहले भी कई अलग अलग स्टार्टअप पर पैसा लगा चुके हैं। इनमें MPL, Digit Insurance और Wrogn जैसे नाम शामिल हैं। 

HomepageClick Here

अन्य पढें

Gold Silver Price: सोना ₹5000 सस्ता और चांदी भी फिसली, क्या आपकी जेब पर पड़ेगा असर? पढ़िए पूरा विश्लेषण

छोटा सा देश, बड़ा धमाका: भारत का पड़ोसी देश बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा Crypto King! इस देश का GDP का 40% बिटकॉइन में! पर कैसे?

Adani से डील की खबर के बाद नहीं थम रही इस Power Stock की रफ्तार, 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर Crizac IPO Listing: 14% प्रीमियम पर ₹245 के शेयरों का सफर शुरू, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत Glenmark Share Price: ग्लेनमार्क फार्मा को मिली बड़ी कामयाबी, शेयरों ने लगाई छलांग कौन हैं 92 साल पुरानी कंपनी की पहली महिला ‘बॉस’? BITCOIN: साल 2009 में सिर्फ 2 रुपये लगाना था, आज होते ₹1 करोड़ के मालिक!