Waaree Energies का Q4 बना सुपरहिट! शेयरों की रफ्तार ने सबको चौकाया | Biggest Q4 Turnaround? Waaree Energies Leaves No Doubt

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Waaree Energies Share Price: सोलर पॅनेल बनानेवाली कंपनी वाली एनर्जीज (Waaree Energies Limited) ने मंगळवार (22 एप्रिल) को चौथाई तिमाही के रिसल्ट पेश किए। कंपनी का Profit सालाना वृद्धि के साथ ₹618.9 करोड़ रुपये हो गया। इसके बाद इस शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही हैं।

Solar Energies Company

Waaree Energies Q4 Result

अगर देखें तो पिछले तिमाही में वारी एनर्जीज ने 461.5 करोड़ रुपये प्राॅफिट कमाया था। खबर आते ही कंपनी के Stock Price में बुधवार से ही शानदार तेजी देखने को मिली हैं।

Waaree Energies Share

BSE पर वारी एनर्जीज (Waaree Energies) का शेयर ₹2611.85 पर था मतलब पिछले क्लोज़िंग के मुकाबले ₹2,835 पर खुलने के बाद करीब 8 प्रतिशत उछाल के साथ ₹2,840.85 पर था।

Waaree Energies Revenue Growth

वाली एनर्जीज का रेवेन्यू 36.4 प्रतिशत बढ़कर 4,003.9 करोड़ रुपये हो गया। वहीं पिछले वित्तीय वर्ष की अवधी में यह 2,935.8 करोड़ रुपये था। 

अगर ऑपरेटिंग लेवल की बात करें तो EBITDA इस वर्ष के चौथे तिमाही में 120.6% बढ़कर ₹922.6 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले अवधी में ₹418.3 करोड़ था।

Waaree Energies Production Growth

चौथी तिमाही की बात करें तो मोड्यूल का उत्पादन 2.06 गीगावाट था। जो पिछले वर्ष के समान अवधी में 1.35 गीगावाट से अधिक था। पुरे वर्ष के लिये उत्पादन वित्त वर्ष 2024 के लिये 4.77 गीगावाट की तुलना में 7.13 गीगावाट तक पहुंच गया।

वित्त वर्ष 2025 के लिये राजस्व ₹14846.06 करोड़ रुपये था जो हर साल 27.62 की वृध्दी दर्शाता हैं। प्राॅफिट साल दर साल 107.08 प्रतिशत से बढ़कर ₹1,932.15 करोड़ हो गया हैं।

Waaree Energies Company Details

यह कंपनी सौर-ऊर्जा से जुड़े प्रोजेक्ट में काम करती हैं। कंपनी सेल, इनगाॅट और वेफर मैन्युफैक्चरिंग, बैटरी एनर्जी, स्टोरेज़ सिस्टम, पावर इंफ्रास्ट्रक्चर और इन्वर्टर में निवेश का प्लान कर रही हैं। वारी एनर्जी का 1.6 GW माॅड्युल मैनिफैक्चरिंग फैसेलिटी अमेरिका के टेक्सास में चालू हैं जिससे अमेरिका बाजार को लेकर प्रतिबद्धता कायम दिखाई देती हैं।

Premier Energies Share में उछाल

वारी एनर्जी के साथ आज Premier Energies के शेयरों में 22 एप्रिल को उछाल दिखाई दिया था दरअसल यह अमेरिका सरकार के फैसले के बाद आया था। अमेरिका ने साउथ ईस्ट एशियाई देशों से आनेवाले सोलर इक्यूपमेंट पर भारी एंटी-डंपिंग ड्युटी लगाने का फैसला किया था।

अमेरिका के एक कदम से अब इन कंपनीयों को एक बड़ा मिल सकता हैं। क्योंकी अब अमेरिकी कंपनी नई चेन तलाशेगी। ऐसे में Waaree और Premier Energies जैसी कंपनीयों नये ऑर्डर पाने का मौका मिलेगा। इसका सीधा असर इन भारतीय कंपनीयों के डिमांड पर पडेगा।

Waaree Energies Company Details

कंपनी नामवारी एनर्जीज लिमिटेड
इंडस्ट्रीजसोलर एनर्जी सेक्टर
मुख्यालयमुंबई
चेयरमैनहितेश दोषी
लिस्टेटNSE, BSE
वेबसाईटwww.waaree.com

अगर यह आर्टिकल की जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने मित्रो से जरुर साझा करें।

HomepageClick Here

FAQ

प्रश्न: Waaree Renewables क्या काम करती है?

उत्तर- यह सोलर एनर्जी पर काम करती हैं, जो की‌Waare Renewables की‌ एक सहायक कंपनी हैं।

प्रश्न: क्या मुझे वारी रिन्यूएबल्स शेयर खरीदना चाहिए?

उत्तर- हां, अगर आप लंबे अवधी के लिये निवेश करना चाहते हो तो आप इस शेयर के बारे में सोच सकते हो क्योंकी सरकार इस सेक्टर में ग्रोथ ज्यादा से जादा प्रयास करती दिख रही हैं।

प्रश्न: वारी एनर्जी का मुख्यालय कहां है?

उत्तर- मुंबई, महाराष्ट्र

अन्य पढें

Nifty का नया किंग

सोना पहुंचा 1 लाख

```html WhatsApp Floating Button with Darker Timer Background
WhatsApp 5
```
म्यूचुअल फंड – ‘सही’ या सिर्फ एक मार्केटिंग जाल? सबसे कड़वा सच! यूपीआई पर जीएसटी की खबरों ने मचाया हड़कंप, सरकार ने दी सफाई एसआईपी के प्रकार | Types of SIP in Hindi मार्केट क्रैश: रिच डैड पुअर डैड लेखक ने किया बड़ा दावा Donald Trump का Tariff वाला तूफान: दुनियाभर मे मचाया तहलका, क्या है वो सच जो आपको पता होना चाहिए?