Waaree Energies Share Price: सोलर पॅनेल बनानेवाली कंपनी वाली एनर्जीज (Waaree Energies Limited) ने मंगळवार (22 एप्रिल) को चौथाई तिमाही के रिसल्ट पेश किए। कंपनी का Profit सालाना वृद्धि के साथ ₹618.9 करोड़ रुपये हो गया। इसके बाद इस शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही हैं।

Waaree Energies Q4 Result
अगर देखें तो पिछले तिमाही में वारी एनर्जीज ने 461.5 करोड़ रुपये प्राॅफिट कमाया था। खबर आते ही कंपनी के Stock Price में बुधवार से ही शानदार तेजी देखने को मिली हैं।
Waaree Energies Share
BSE पर वारी एनर्जीज (Waaree Energies) का शेयर ₹2611.85 पर था मतलब पिछले क्लोज़िंग के मुकाबले ₹2,835 पर खुलने के बाद करीब 8 प्रतिशत उछाल के साथ ₹2,840.85 पर था।
Waaree Energies Revenue Growth
वाली एनर्जीज का रेवेन्यू 36.4 प्रतिशत बढ़कर 4,003.9 करोड़ रुपये हो गया। वहीं पिछले वित्तीय वर्ष की अवधी में यह 2,935.8 करोड़ रुपये था।
अगर ऑपरेटिंग लेवल की बात करें तो EBITDA इस वर्ष के चौथे तिमाही में 120.6% बढ़कर ₹922.6 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले अवधी में ₹418.3 करोड़ था।
Waaree Energies Production Growth
चौथी तिमाही की बात करें तो मोड्यूल का उत्पादन 2.06 गीगावाट था। जो पिछले वर्ष के समान अवधी में 1.35 गीगावाट से अधिक था। पुरे वर्ष के लिये उत्पादन वित्त वर्ष 2024 के लिये 4.77 गीगावाट की तुलना में 7.13 गीगावाट तक पहुंच गया।
वित्त वर्ष 2025 के लिये राजस्व ₹14846.06 करोड़ रुपये था जो हर साल 27.62 की वृध्दी दर्शाता हैं। प्राॅफिट साल दर साल 107.08 प्रतिशत से बढ़कर ₹1,932.15 करोड़ हो गया हैं।
Waaree Energies Company Details
यह कंपनी सौर-ऊर्जा से जुड़े प्रोजेक्ट में काम करती हैं। कंपनी सेल, इनगाॅट और वेफर मैन्युफैक्चरिंग, बैटरी एनर्जी, स्टोरेज़ सिस्टम, पावर इंफ्रास्ट्रक्चर और इन्वर्टर में निवेश का प्लान कर रही हैं। वारी एनर्जी का 1.6 GW माॅड्युल मैनिफैक्चरिंग फैसेलिटी अमेरिका के टेक्सास में चालू हैं जिससे अमेरिका बाजार को लेकर प्रतिबद्धता कायम दिखाई देती हैं।
Premier Energies Share में उछाल
वारी एनर्जी के साथ आज Premier Energies के शेयरों में 22 एप्रिल को उछाल दिखाई दिया था दरअसल यह अमेरिका सरकार के फैसले के बाद आया था। अमेरिका ने साउथ ईस्ट एशियाई देशों से आनेवाले सोलर इक्यूपमेंट पर भारी एंटी-डंपिंग ड्युटी लगाने का फैसला किया था।
अमेरिका के एक कदम से अब इन कंपनीयों को एक बड़ा मिल सकता हैं। क्योंकी अब अमेरिकी कंपनी नई चेन तलाशेगी। ऐसे में Waaree और Premier Energies जैसी कंपनीयों नये ऑर्डर पाने का मौका मिलेगा। इसका सीधा असर इन भारतीय कंपनीयों के डिमांड पर पडेगा।
Waaree Energies Company Details
कंपनी नाम | वारी एनर्जीज लिमिटेड |
इंडस्ट्रीज | सोलर एनर्जी सेक्टर |
मुख्यालय | मुंबई |
चेयरमैन | हितेश दोषी |
लिस्टेट | NSE, BSE |
वेबसाईट | www.waaree.com |
अगर यह आर्टिकल की जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने मित्रो से जरुर साझा करें।
Homepage | Click Here |
FAQ
प्रश्न: Waaree Renewables क्या काम करती है?
उत्तर- यह सोलर एनर्जी पर काम करती हैं, जो कीWaare Renewables की एक सहायक कंपनी हैं।
प्रश्न: क्या मुझे वारी रिन्यूएबल्स शेयर खरीदना चाहिए?
उत्तर- हां, अगर आप लंबे अवधी के लिये निवेश करना चाहते हो तो आप इस शेयर के बारे में सोच सकते हो क्योंकी सरकार इस सेक्टर में ग्रोथ ज्यादा से जादा प्रयास करती दिख रही हैं।
प्रश्न: वारी एनर्जी का मुख्यालय कहां है?
उत्तर- मुंबई, महाराष्ट्र
अन्य पढें