Jio का नया धमाका: BlackRock के साथ मिलकर Zerodha, Groww का करेंगे मुकाबला
जियो फायनशियल सर्विसेस लिमिटेड (JFSL) और इन्वेस्टमेंट के एक सबसे बड़ा नाम BlackRock के बीच 50:50 का जाॅइंट वेंचर हैं
पिछले साल जियो फायनांस सर्विसेस ने इसके बारे जानकारी देते वक्य कहा था की वह ब्रोकरेज सर्विसेस के जरिये ग्राहक एक्सपर्ट इन्वेस्टमेंट के सलाह के साथ शेयर्स, बाॅन्ड, म्युचुअल फंड और अन्य सिक्युरेटिज में निवेश कर सकेंगे।
पहले ही जियो फायनाशियल ने म्युचुअल फंड में निवेश करने का फैसला किया था
अमेरिका की BlackRock Company ने जियो JFSL के रुपये फेस व्हल्यु के हिसाब से 5.85 करोड़ शेयर खरिदे हैं जो की कुल 117 करोड़ रुपये की व्हाल्यु के हैं
दरअसल Jio Financial Services रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की फायानशियल सर्विसेस आर्म हैं। जियो फायनाशियल सर्विसेज अगस्त 2023 को लिस्ट हुई थी।
रिपोर्ट की मानें तो जियो ब्लॅकराॅक इन्वेस्टमेंट एडवायजरी प्रायवेट लिमिटेड का गठन 3 सितंबर को ही किया गया था जिसका उद्देश निवेश में परामर्श सेवाएं प्रदान करना है।