STP बनाम SIP: बाजार में गिरावट? STP से कर सकते हैं बड़ा मुनाफा! एसटीपी कैसे काम करता है?
एसपीटी का मतलब होता है सिस्टेमेटिक ट्रांसफर प्लान। यह एक निवेश का तरिका है जिससे एक नियमित अंतराल के बाद एक म्युचुअल फंड से दुसरे में ट्रांसफर कर सकते हैं
एसटीपी दरअसल एक म्युचुअल फंड में तरिका होता है जिससे आप एक ही म्युचुअल फंड हाऊस में एक से दुसरे म्युचुअल फंड में अपनी राशी ट्रांसफ़र कर सकते हो।
सोर्स स्कीम: जब आप पहली बार अपना Lumpsum राशी किसी Mutual Fund योजना में डालते हो तो उसे सोर्स स्कीम कहते हैं।
डेस्टिनेशन स्कीम: वहीं आप पहली योजना यानी सोर्स स्कीम से राशी निकालकर दुसरे स्कीम में डालते हो तो उसे कहते हैं डेस्टिनेशन स्कीम।
शेयर बाजार में लगातार चल रहे उतार चढ़ाव अथवा अस्थिरता से जिसको डर लगता है वह व्यक्ती सिस्टेमेटिक ट्रांसफर प्लान का इस्तमाल कर सकता हैं।
इस तरिके से आपको रिस्क और रिटर्न को बैलेंस करने में मदत होती हैं।