Silver Investment: Zerodha की चाल से बढ़ेगी आपकी तिजोरी! चांदी में निवेश का नया गेम! जानिए कैसे?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
ETF

Zerodha Silver ETF FOF: जेरोधा फंड हाउस ने अब अपना Zerodha Silver ETF FOF Launch कर दिया हैं जिससे आप आसानी से चांदी में निवेश कर पायेंगे। चांदी कि बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए लंबी अवधि में अच्छि मुनाफा कमाने के लिये एक सुरक्षित विकल्प हैं। आज लोग स्टाॅक और म्युचुअल फंड से ज्यादा ETF Investment को पसंद कर रहे हैं।

अगर आप सोने के साथ साथ चांदी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपके लिये यह बहुत बड़ी गुड न्यूज हैं। दरअसल इससे आप चांदी की किंमतो से जुड़ा रिटर्न कमाने का मौका देगा वो भी कम लागत और SIP जैसे आसान तरिको से।

इस स्किम में 95-100% निवेश Zerodha Silver ETF की युनिट्स में किया जायेगा, जबकी 0-5% हिस्सा डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश किया जायेगा।

Long Term Investment Option

इस फंड की खास बात यह है की यह पैसिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी को फाॅलो करता हैं। यानी यह चांदी की घरेलु किंमतो को ट्रैक करता हैं वो भी बिना ज्यादा रिस्क मैनेजमेंट के, इसपर जेरोधा का कहना है की चांदी की बढ़ती डिमांड जैसे रिन्यूएबल एनर्जी, इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल सेक्टर्स में, इसे एक Long term Investment ऑप्शन बना रही हैं।

यह फंड खास तौर पर उन निवेशकों के लिये है जो डायवर्सिफिकेशन चाहते हैं और चांदी जैसी वैल्यू ड्रिवन सेंट में नियमित निवेश करने का विकल्प ढुंढ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ईटीएफ की दुकान

Zerodha Fund House CEO Vishal Jain

जेरोधा के फंड हाउस सीईओ विशाल जैन का कहना है की – रिन्युएबल एनर्जी, इलेक्ट्रॉनिक्स और गाडियों जैसी इंडस्ट्रीज में चांदी की मांग तेजी से बढ़ रही हैं। हमारे यह नया फंड निवेशकों को चांदी में लंबे अवधी के ग्रोथ में शामिल होने के लिये आसान मौका देता हैं

Zerodha Business Officer Vaibhav

जेरोधा के चीफ बिजनेस आफिसर का कहना है की, चांदी अब नई टेक्नोलॉजी और सस्टेनेबल से जुड़े प्रोडक्टस में अहम भुमिका निभाते हैं ऐसे में चांदी में निवेश का एक बढ़िया और आसान तरिका हैं।

Zerodha ETF Fund की खास बाते

  • इस फंड में आप न्यूनतम ₹500 से निवेश की शुरवात कर सकते हो।
  • आप अपनी सुविधा के अनुसार जितना चाहे उतना फंड राशी उसमें निवेश कर पाएंगे।
  • इस फंड की शुरूआती कीमत (NAV) ₹10 प्रति युनिट रखी गई हैं।
  • आप इसमें Zerodha Coin App के जरिये निवेश कर सकते हैं।
  • Silver Investment के लिये एक आसान विकल्प।
  • इससे आप अपने पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाइड कर सकते हैं।

Join Venture से बनी Zerodha AMC

Zerodha AMC जेरोधा फंड हाउस को चलानेवाली कंपनी हैं। यह जेरोधा बैंकिंग लिमिटेड और स्माॅलकेस टेक्नालॉजीज प्रायवेट लिमिटेड की जाॅईंट वेंचर से बनी हैं। इस Zerodha AMC का मुख्य उद्देश्य है की नई पीढ़ी के लोग आसानी से निवेश की शुरुआत कर सकें। 

HomepageClick Here

अन्य पढें

ईटीएफ बनाम म्यूचुअल फंड

टाॅप 10 ईटीएफ

Hindustan Copper Share Price: 90% रिटर्न के बाद में गिरावट का खतरा? जानिए Expert की राय अलर्ट करते रह गया सेबी, लोगों ने एक न सुनी; 11 महीनों में खरीद डाला 12 टन डिजिटल गोल्ड क्रिप्टो के पीछे क्यों भाग रही है दुनिया? जानिए टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज के राज! | Top 10 Crypto Coins in 2025 निवेशक गोल्ड बेचकर सिल्वर क्यों खरीद रहे हैं? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे | Silver is the new Gold