इसका Market Cap ₹4500 करोड़ रुपये है। इसकी लिस्टिंग की बात करें तो पहले ही दिन इसके शेयर किंमतो ने निवेशकों को गदगद कर दिया। अगर किसीने इसमें ₹1 लाख रुपयों को भी निवेश किया होता तो पहले दिन ही उसकी किंमत ₹1 लाख 88 हजार हो जाती। यह ₹440 पर लिस्ट हुआ जो की इसके इश्यु प्राइस से 57.71% ज्यादा किंमत हैं।
अगर देखा जाये तो हाल के समय यह सबसे ज्यादा चार्चित फिनटेक कंपनी का आईपीओ हैं।
पैसा हुआ दोगुना
जिन Investors ने Mobikwik Systems IPO में पैसा लगाया था और जिनको इसके Share Allotment हुये हैं उनकी राशी सिर्फ दो दिन में ही डब्बल हो चुकी हैं। Listing के पहले दिन शेयर ₹528 पर जाकर बंद हुआ था।
117 फिसदी का रिटर्न
जिस किसी को भी इसका अलोटमेंट हुआ है उनकी तो मानो लाॅटरी ही लग गई हैं। ₹279 के इश्यु प्राइस पर यह आया था लेकिन महज कुछ घंटे में ही यह ₹605 के पार चला गया।
यह भी पढ़ें: ईटीएफ वि म्युचुअल फंड
मोबिक्विक कंपनी क्या करती हैं?
यह एक फिनटेक कंपनी हैं जो की Digital Financial services Platform हैं। इसके पास लगभग 161 मिलियन रजिस्टर युजर मौजुद हैं। Payment के मामले में यह 4थी और Wallet Services में देश की पहली कंपनी हैं।
यह Fintech Company दरअसल Digital Wallet और Online Payment सेवाये देता हैं साथ ही मोबाईल रिचार्ज, बिल पेमेंट, दुकानों पर खरेदी, धन हस्तांतरण, शेष राशी जांच इत्यादी सेवाये देता हैं। इसके साथ QR code इस्तमाल से भुगतान कि भी विशेष रुप से Facility देता हैं।
यह भी पढ़ें: SIP के लिये बेस्ट म्युचुअल फंड
Mobikwik IPO Details जानकारी
Mobikwik ₹572 करोड़ के Public Offer को आखरी दिन तक 125.69 गुना सब्सक्रिप्शन मिली। इसमें लगभग 1,41,72,86,992 शेयरो के लिये बोलिया मिली।
इसमें Retail निवेशकों के लिये 141.78 गुना, QIB के लिये 125.82 गुना, NII के लिये 114.7 गुना आरक्षित कोटा बुक हुआ था।
डिस्क्लेमर: ऊपर लिये गई जानकारी व्यक्तिगत विश्लेषक, प्रिंट मीडिया और ब्रोकिंग कंपनी द्वारा दी गई हैं। कोई भी निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अवश्य लें। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के आधिन हैं।
Homepage | Click Here |