दोस्तो, आज हम Multibagger Stocks कैसे धुंडते हैं यह आपको बड़ी आसान भाषा में इस आर्टिकल में समझानेवाले हैं जिसे पढ़कर आपको किसी से पुछना नहीं पड़ेगा की मल्टिबैंगर स्टाॅक्स ढुंढते कैसे हैं? तो चलिये जानते हैं यह बढ़िया तरिका।
मल्टिबैंगर स्टाॅक्स मतलब क्या?
Multibagger Share उन्हें कहा जाता हैं जो कुछ समय के अंदर ही कई गुना रिटर्न देते हैं। मान लिजिये कोई शेयर 5 साल के अंदर 5-10 गुना बढ़ गया तो उसे मल्टिबैंगर स्टाॅक्स कहा जायेगा।
मल्टिबैगर शेयर ढुंढना आसान होता है?
अगर आपको मल्टिबैंगर ढुंढने हैं तो आपको कंपनी के फंडामेंटल्स पॅरामिटर को देखना पड़ेगा लेकिन घबराईं मत आपको पुरी फंडामेंटल एनालिसिस नहीं करनी बह आपको कुछ पॅरामिटर देखने हैं जो हम आपको आगे समझाने वाले हैं।
दरअसल, मल्टिबैंगर शेयर आपको बहुत फायदा करता सकते हैं लेकिन इनकी कोई गैंरटी नहीं होती। इस तरह के शेयर को ढुंढने के लिये आपको अच्छी तरह से शोध करना पड़ता हैं जिसमें आपका जोखिम और सहनशिलता ऐसे कई सारी चींजे शामिल होती हैं। ऐसा नहीं होगा की आपका एक शेयर में मल्टिबैंगर की संभावना दिख गई तो वो शेयर 100% Multibagger रिटर्न देगा ही देगा इसके लिये आपको अलग अलग शेयर ढुंढकर दांव लगाना होगा तब जाके उसमें आपको एक मल्टिबैगर मिल सकता है।
लेकिन आज हम आपको ऐसा एक तरिका बताने जा रहे हैं जिसका इस्तमाल करके आप बहुत सारे ऐसे स्टाॅक निकाल सकते हैं जिसकी आगे जाकर मल्टिबैंगर होने की संभावना बहुत ज्यादा होगी। तो चलिये जानते हैं कैसे ढुंढे Multibagger शेयर्स।
यह भी पढें: ५००० रुपयों से ट्रेडिंग
मल्टिबैंगर शेयर ढुंढने का तरिका
अगर आप इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ते हैं तो यह ढुंढने का आसान तरिका भी हम आपको आखिर में बतानेवाले हैं तो यह आर्टिकल आखिर तक पढें।
इसके लिये आपको नीचे दिये कुछ महत्वपूर्ण पॅरामीटर्स को चेक करना हैं और जो भी शेयर यह सारे बताये हुये चींजे पुरी करेगा उस शेयर के आगे जाकर ज्यादा रिटर्न देने की संभावना ज्यादा रहेगी।
- मार्केट कैपिटलाइजेशन: जो भी शेयर आप चुननेवाले हो उसका Market Capitalization सबसे पहले आपको देखना हैं। जो भी शेयर चुनोगे तो उसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 3000 करोंड़ के नीचे होना चाहिये।
- प्रमोटर्स होल्डिंग: अगर वह शेयर मार्केट कैपिटलाइजेशन के ऊपर फिट बैठ रहा हैं तो आगे आपको उसका प्रमोटर्स होल्डिंग को देखना हैं। उस शेयर का Pramotors Holding कम से कम 50% से ऊपर होना चाहिये। यह 50 से ऊपर कितना ज्यादा होगा उतना ही अच्छा रहेगा।
- FII होल्डिंग्स: ऊपरवाली चीजें अगर सही रहती हैं तो आपको उस शेयर में FII Holdings को देखना हैं जिसमें कम से कम FII Present हो यानी उसमे FII की थोडी बहुत शेयर होल्डिंग हो। FII की होल्डिंग अगर Quarterly बढ़ रही हैं तो यह भी एक अच्छा सिग्नल हैं।
- DII होल्डिंग: इसमें भी ऊपर जैसा ही की उस शेयर में FII की होल्डिंग थोड़ी बहुत Present होनी चाहिये।
- डिविडेंड यील्ड: अगर शेयर में ऊपर दिये गये सारे पॅरामिटर सही बैठ रहे हैं तो उस शेयर का Dividend Yield चेक करना हैं। कंपनी उनके शेयर होल्डर्स को कम ही हो लेकिन डिविडेंड देनेवाली होनी चाहिये।
- प्राइस टु अर्निंग्स(P/E): आपको कंपनी का Price to Earning Ratio देना है जिसे हम PE रेशों भी कहते वह देखना हैं। कंपनी का PE 30 के ऊपर नहीं होना चाहिये वो 30 के नीचे ही होना चाहिये।
यह ऊपर दि गई चीजे अगर सही रहती हैं तो उस शेयर की संभावना हैं की आपको भविष्य में यह शेयर यल्टिबैंगर रिटर्न भी दे सकता हैं।
अगर आपको यह चींजे एक ही क्लिक में देखनी हैं तो नीचे दिये गये प्रोसेस से उसे 5 मिनट में ढुंढ सकते हो।
यह भी पढें: ट्रेडिंग स्टेटर्जी
मल्टिबैगर स्टाॅक्स ढुंढे स्क्रीनर की से
ऊपर दिये सारे पॅरामिटर आपको अलग अलग चेक करना बहुत मुश्किल हैं इसलिये आप Screener.in का फ्रि में इस्तमाल करके यह Stocks निकाल सकते हो। इसके लिये आप नीचे दिये स्टेप्स को फोलो करे।
- इसके लिये आप सबसे पहले screener.in पर जाइये।
- इसमें आप Tools में जाकर Create a Stock Screen पर जाइये।
- अब आपको उपर दी गई Query को डालकर Run this Query करना हैं। तो आपको ऊपर दिये सारे सारे पॅरामिटर जो भी पुर्ण करेंगे वो शेयर दिख जायेंगे। जो मल्टिबैंगर कि संभावनावाले शेयर होंगे।
आप यह तरिका पहले पेपर पेन लेकर करके देखो अगर सही लगे तो ही आप इसे आजमाये और मल्टिबैंगर स्टाॅक्स को ढुंढे।
FAQ
प्रश्न: मल्टिबैंगर शेयर क्या होते है?
उत्तर-कुछ समय के अंदर ही कई गुना रिटर्न देते हैं उन्हें मल्टिबैंगर शेयर्स कहते हैं।
प्रश्न: कोई भी 5 मल्टिबैंगर शेयर के नाम?
उत्तर- Waree Renewable Tech, Infosys, Wipro, MRF, Tips Induatries यह कुछ मल्टिबैंगर कंपनी के शेयर्स हैं।
प्रश्न: मल्टिबैंगर शेयर का पता करना आसान हैं?
उत्तर- नहीं, हम सिर्फ कोई भी शेयर मल्टिबैंगर होने की संभावना पता कर सकते हैं लेकिन आपको ऐसे कोई भी 100% गैरेटी के साथ नहीं बता पायेगा की कोनसा शेयर मल्टिबैंगर होनेवाला हैं और कौनसा नहीं।
प्रश्न: मल्टिबैंगर शेयर ढुंढने के लिये हमे कोन-कोनसे पॅरामिटर देखने चाहिये?
उत्तर- इसके लिये आप कंपनी की Market Capitalization, PE Ratio, Pramotors Holding, FII Holdings, DII holdings, Dividend Yield यह पॅरामिटर देखना जरुरी हैं।
प्रश्न: Dividend Yield क्या होता हैं?
उत्तर- इसका मतलब यह बाजार मुल्य के प्रतिशत को बताता हैं जिसे शेयरधारकों को लाभांश के रूप में दिया जाता हैं।
अन्य पढे
Top 5 stock market books for beginners
Is option trading good or not?
Best investment strategy in india
Is stock market safe for beginners