SBI Jan Nivesh SIP Scheme: 250 रुपये से करोड़पति बनने का सच क्या है? छोटी रकम का बड़ा खेल! | SBI Jan Nivesh SIP Scheme in Hindi

Woman suprised

SBI Jan Nivesh SIP Scheme: सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) आज के समय में सबसे ज्यादा लोकप्रिय निवेश तरिका हैं ज्यादातर म्यूचुअल फंड हाऊस की निवेश के लिये मिनिमम राशी ₹500- ₹1000 से शुरु होती है, लेकिन SBI ने एक ऐसी योजना की शुरवात करी है जिससे आप मात्र ₹250 रुपयों से अपना निवेश शुरु कर सकते हो जिसका नाम है एसबीआई जन निवेश एसआईपी। यह छोटे निवेशक और नये निवेशकों के लिये स्किम को शुरु किया गया हैं।

आप इस सर्विस को Yono App के द्वारा भी इस्तमाल कर सकते हो इतना ही नहीं बाकी युजर Paytm, Zerodha और Groww से भी आप एसआईपी में निवेश कर सकते हो। लेकिन इस स्किम को इतनी क्यु चर्चा हो रही है और क्या है इस SBI Jan Nivesh SIP की पुरी जानकारी चलिये जानते हैं।

About SBI Jan Nivesh SIP

हाल ही मे देश के सबसे बड़े म्युचुअल फंड हाऊस एसआईबी म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) ने एक नया निवेश प्लान जननिवेश एसआईपी (JanNivesh SIP) लाॅन्च किया हैं। इसमें आप ₹250 में शुरवात की जा सकती हैं। 

एसबीआई ने देश के मजदूर और गरिब तबके के लिये यह स्टिसटिम लाॅन्च किया हैं। इसमें आप डेली, वीकली और मंथली इन्वेस्टमेंट प्लान शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: SIP करने से पहले यह जान ले

Choti SIP

‘Choti SIP’ इस नाम से ही आपको पता लग जायेगी की यह कम राशी की हैं मतलब इसमें निवेशक मात्र ₹250 रुपयों से अपना निवेश शुरु कर सकते हैं। SBI JanNivesh को इस तरिके से बनाया गया है की निवेशक को कोई जादा फायनाशियल बर्डन उसपर ना पड़े। यह खासकर पहली बार निवेश की शुरवात करनेवालों वाले जो की रोज काम करके अपना घर चलाते हैं और थोड़ी थोड़ी राशी ही निवेश के तौर पर अलग निकाल सकती हैं।

SBI Jan Nivesh की राशी कहा निवेश होती हैं?

इसकी राशी SBI Balanced Advantage Fund में निवेश होती हैं जो की Dynamic Asset Allocation Fund हैं। यह फंड Equity, Debt Instruments, Adjusting Allocation सेगमेंट में निवेश Allot करता हैं। इस फंड का मुल उद्देश्य है की रिटर्न कम मिले लेकिन रिस्क कम से कम रहे। आपको कौनसे सबसे अच्छे म्यूचुअल हैं वो आप हमारे Best 10 Mutual Funds आर्टिकल को पढ़कर जान सकते हो। 

विवरणजानकारी
योजना का नामएसबीआई जन निवेश एसआईपी
न्यूनतम निवेश राशी₹२५० (दैनिक, सप्ताहिक, मासिक विकल्प उपलब्ध)
लाॅन्च तिथिफरवरी 2025
निवेश का प्रकारसिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP)
फंड का नामSBI बैलेंस्ड एडवांटेज फंड
उद्देश्यछोटे निवेशकों को वित्तीय समावेशन और संपत्ति निर्माण का अवसर देना
पिछला रिटर्न1 साल: 8.3%, 3 साल: 12.2% 31 जनवरी 2025 तक)
जोखिममध्यम (इक्विटी और डेथ फंड दोनों में निवेश)
लाॅक इन पिरेडकोई लाॅक इन नहीं, १ साल के भीतर निकासी पर १% एक्जिट लोड
प्लेटफॉर्मSBI YONO, Paytm, Groww, Zerodha आदि
लाभकम लागत, लचीलापन, लंबी अवधी में उच्च रिटर्न की संभावना
कुल AUM₹33,305.48 करोड़ (31 जनवरी 2025 तक)
NAV (नेट असेट व्हाल्यु)₹14.40 (31 जनवरी 2025)

How SIP Jan Nivesh SIP Different from Other?

  • न्यूनतम निवेश राशी: इसमें कोई मात्र ₹250 रुपयों की कम राशी से निवेश की शुरवात कर सकता हैं, जो की रेगुलर फंड ₹500 रुपये या उससे अधिक होती हैं। इस फंड की खास बात यह है की छात्र हो या कम आयवाले लोग इतनी राशी से कोई भी निवेश शुरु कर सकता हैं। 
  • लचीलापन: जन निवेश एसआईपी में निवेश करना काफी आसान है इसमें आप डेली, महिना नहीं तो मंथली भी निवेश कर सकते हो। अगर आप बाकी SIP को देखते हो तो इसमें आपको वीकली अथवा मंथली का ही ऑप्शन मिलता हैं। यह लचीलापन छोटी बचत को आसानी से निवेश कऱने में मदत करता हैं।
  • उद्देश्य: इस JanNivesh SIP का मकसद वित्तीय समावेशन का हैं जिससे जादा से जादा लोग निवेश की दुनिया से जुड़े। बाकी SIP Investment Plans पहले हे निवेश करनेवालो के लिये होते हैं वहीं यह SIP Plan पहलीबार निवेश और छोटे निवेशकों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं।
  • निवेश का फंड: इसमें Invest किया जानेवाला पैसा SBI बैलेंस्ड एडवांटेज फंड में जाता हैं, साथ में यह इक्विटी, डेट और कैश का मिश्रण होता हैं। यह एक डायनामिक फंड है जो की बाजार की स्थिती के हिसाब से बदलता हैं। रेग्युलर SIP में आपके पास कई तरह के फंड चुनने का ऑप्शन हौता हैं, जैसे इक्विटी, डेट और हायब्रिड लेकिन इसमें पहले से यह तय होता हैं।
  • पहुंच और आसानी: SBI JanNivesh SIP मे आप Yono App, Paytm, Grow, Zerodha और Fintech Platform के जरिये भी निवेश कर सकते है। यह निवेश को डिजिटल तरिके से आसान बनाता हैं। रेग्युलर एसआईपी भी ऑनलाइन शुरु कर सकते हो लेकिन Jan Nivesh SIP आप का ज्यादा से ज्यादा जोर ऑनलाइन डिजिटल के जारिये निवेशकों तक पहुंचना हैं।
  • कोई ट्रांजेक्शन चार्ज नहीं: आम लोगों की परेशानी कम करने के लिये SBI ने इसके Transaction Fees को हटा दिया हैं ताकी हर निवेश की गई राशी पुरी तरह आपके फंड में जाये।

यह भी पढ़ें: STP in Mutual Fund

SBI जन निवेश SIP के फायदे

  1. सस्ता सुलभ: कम राशी की बजह से यह योजना हर वर्ग के लिये सुलभ हैं।
  2. लंबी अवधी में संपत्ती निर्माण: छोटे राशी से निवेश करके आप चक्रवृद्धि ब्याज (Compounding) का फायदा ले सकते हैं।
  3. जोखिम संतुलन: इसका निवेश बैलेंस्ड फंड में होने के कारण बाजार के उतार चढ़ाव में कम से कम रिस्क रहता हैं।
  4. डिजिटल सुविधा: ऑनलाइन प्लॅटफाॅर्म के जरिये निवेश करना और ट्रैक करना आसान होता हैं।
  5. वित्तीय समावेशन: यह उन लोगो को मौका देता है जो निवेश से दूर थे।

SBI Jan Nivesh SIP के निवेश कैसे शुरु करें?

एसबीआई जननिवेश SIP में निवेश करना काफी आसान हैं इसके लिये आपको नीचे दिये स्टेप्स को फोलो करना होगा।

  1. प्लॅटफाॅर्म चुने: SBI Yono App, पेटिएम, ग्रो अथवा जेरोधा जैसे किसी भी एक प्लेटफॉर्म से आप इसमें निवेश कर सकते हैं।
  2. जन निवेश SIP चुने: ऐप में जन निवेश SIP का विकल्प ढुंढे और उस पर क्लिक करें।
  3. KYC करें: अपना Pan card और अन्य आवश्यक डाॅक्युमेट के इस्तमाल से अपना KYC प्रोसेस पुरा करें।
  4. निवेश राशी और अवधी: ₹250 और उससे ज्यादा की राशी चुने और डेली, वीकली अथवा मंथली ऑप्शन चुनें।
  5. पेमेंट करें: अपने बैंक खाते से और पेमेंट लिंक करें और अपनी SIP शुरु करें।

यह भी पढ़ें: सही म्यूचुअल फंड चुने

क्या SBI Jan Nivesh SIP Safe हैं?

हां, यह निवेश का तरिका सुरक्षित है लेकिन बाकी जैसे म्यूचुअल फंड बाजार के जोखिमों के आधिन होता हैं। लेकिन यह SBI के बैलेन्ड फंड में निवेश करती है तो यह इक्विटी और डेथ फंड का मिश्रण होता हैं इसलिये जोखिम और संतुलन की इसमें कोशिश की जाती हैं। लेकिन कोई भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अवश्य लेना चाहिये।

निष्कर्ष

SBI Jan Nivesh SIP छोटे निवेशकों को Mutual Fund की दुनिया से जोड़ता हैं। मार्च ₹250 के कम राशी में लंबे अवधी के लिये आप बड़ी संपत्ती बना सकते हो। यह योजना किफायती ही नहीं बल्की डिजिटल सुविधाओ के साथ आसान भी हैं। अगर आप नये निवेशक है और निवेश शुरु करना चाहते हैं तो आपके लिये यह एक बढिया विकल्प बन सकता हैं।

HomepageClick Here

FAQ

प्रश्न: SBI जन निवेश SIP में न्यूनतम राशी कितनी हैं? 

उत्तर- मात्र ₹250 रुपयों से आ एसबीआई जन निवेश एसआईपी में अपना निवेश शुरु कर सकते हो।

प्रश्न: क्या जन निवेश एसआईपी में आप दुसरा फंड चुन सकते हो?

उत्तर- नहीं, फिलहाल तो आप जन निवेश एसआईपी में SBI Balanced Advantage Fund छोड़के दुसरा फंड नहीं चुन सकते।

प्रश्न: क्या यह योजना 100% Risk Free हैं?

उत्तर- नहीं, म्युचुअल फंड बाजार के उतार चढ़ाव पर निर्भर करता है लेकिन इसका निवेश बैलेस्ड फंड में होने के कारण इसमे कम जोखिम रहता हैं।

प्रश्न: जन निवेश एसआईपी को कैसे ट्रैक करें?

उत्तर- इसे आप SBI Yono, Paytm, Zerodha, Groww जैसे प्लॅटफाॅर्म से लाॅगिन करके आप इसकी स्थिती को और अपना रिटर्न ट्रैक कर सकते हो।

प्रश्न: इसको छोटा एसआईपी क्यु कहा गया है?

उत्तर- इसमें आप कम से कम राशी यानी मात्र ₹250 से अपना निवेश कर सकते हो इसलिये इसे छोटा एसआईपी कहा जाता हैं।

अन्य पढें

Lumpsum vs SIP

Mutual Fund Sahi Hai

SWP in Mutual Fund

ETF vs Mutual Fund

Floating WhatsApp Button
हमसे जुड़े
WhatsApp
Mutual Fund छोड़िए, ईटीएफ में SIP करके देखिए कमाल! 10 मिनट में समझें, पूरा खेल! | SIP in ETF’s (Hindi) Stock Market से सोने में निवेश का वो तरीका, जो सबको नहीं पता! सिर्फ 40 रुपये से सोने का मालिक बनें शेयर बाजार मे भूकंप! वो 6 दिन जब थर्राया Stock Market, लेकिन फिर…मुस्कुराया! जानिए कैसे 17757% रिटर्न से निवेशक लखपति से करोड़पति, बल्ले बल्ले! USD to INR: Dollar रेट कैसे तय होता है? इसके पीछे का सच क्या है? पूरा गणित यहाँ समझिए
Mutual Fund छोड़िए, ईटीएफ में SIP करके देखिए कमाल! 10 मिनट में समझें, पूरा खेल! | SIP in ETF’s (Hindi) Stock Market से सोने में निवेश का वो तरीका, जो सबको नहीं पता! सिर्फ 40 रुपये से सोने का मालिक बनें शेयर बाजार मे भूकंप! वो 6 दिन जब थर्राया Stock Market, लेकिन फिर…मुस्कुराया! जानिए कैसे 17757% रिटर्न से निवेशक लखपति से करोड़पति, बल्ले बल्ले! USD to INR: Dollar रेट कैसे तय होता है? इसके पीछे का सच क्या है? पूरा गणित यहाँ समझिए
Mutual Fund छोड़िए, ईटीएफ में SIP करके देखिए कमाल! 10 मिनट में समझें, पूरा खेल! | SIP in ETF’s (Hindi) Stock Market से सोने में निवेश का वो तरीका, जो सबको नहीं पता! सिर्फ 40 रुपये से सोने का मालिक बनें शेयर बाजार मे भूकंप! वो 6 दिन जब थर्राया Stock Market, लेकिन फिर…मुस्कुराया! जानिए कैसे 17757% रिटर्न से निवेशक लखपति से करोड़पति, बल्ले बल्ले! USD to INR: Dollar रेट कैसे तय होता है? इसके पीछे का सच क्या है? पूरा गणित यहाँ समझिए