
AI based Mutual Funds: मार्केट में साल 2025 की शुरवात में ही एक बड़ी गिरावट हो चुकी है, ऐसे में अब अगर वारेन बफेटजी के हिसाब से देखें तो यह सबसे अच्छा समय है निवेश का क्योंकी वो कहते थे,
“जब सब लालची बन जाते है तब हम डरना चाहिये वही जब सब डर जाते है तब हम लालची बनना चाहिये”
अभी अगर हम SIP का डाटा देखें तो मार्केट गिरावट में एसआयपी शुरु करनेवालों से ज्यादा बंद करनेवालों की संख्या बढ़ी हुई दिखाई दे रही हैं मतलब अब लोग डरे हुये हैं इसिलिये मार्केट से पैसे निकाल रहे हैं अथवा अपनी SIP Investment बंद कर रहे हैं, लेकिन वाॅरेन बफेट की मानें तो हमें ऐसी स्थिती में ओर जादा निवेश करना चाहिये क्योंकी हमें गिरावट में अच्छे शेयर भी सस्ते मिल जाते हैं।
ऐसे में डायरेक्ट शेयर मार्केट में निवेश की तुलना में म्यूचुअल फंड में निवेश ज्यादातर लोग पसंद करते हैं, लेकिन उन लोगों क़ो कहा और किस फंड में निवेश करना चाहिये यह समझ नहीं आता लेकिन हम इस आर्टिकल मे आपको AI की मदत से जो भी म्युचुअल फंड हमें रिकमेंड कर रहा है वह बतायेंगे और उसके साथ उनका विश्लेषण बतायेंगे। अगर आपको फंड चुनने में कठिनाई हो रही है तो तो आप सही म्यूचुअल फंड कैसे चुनें? यह आर्टिकल भी पढ सकते हैं।
चलिये जानते हैं Gemini, Chatgpt और DeepsSeek के अनुसार बेस्ट 5 म्युचुअल कौनसे हैं।
यह भी पढ़ें: ईटीएफ में एसआईपी
नोट: यह म्युचुअल फंड्स जानकारी AI Tool पर आधारित हैं यह कृपया ध्यान में रखें।
Google Gemini AI:
गुगल जैमिनी के के अनुसार यह 5 म्युचुअल फंड 2025 के लिये सबसे अच्छे होगें।
- पराग पारिख फ्लेजिकैप फंड
- मोतिलाल ओसवाल लार्ज कैप फंड
- आयसीआयसीआई प्रुडेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड
- क्वांट स्माॅलकैप फंड
- एचडीएफसी मिड कैप ऑपोर्चुनिटी फंड
यह भी पढ़ें: SIP Investment
Chatgpt AI:
चाट जिपीटी के के अनुसार यह 5 म्युचुअल फंड 2025 के लिये सबसे अच्छे होगें।
- लार्ज कैप फंड:
- मिला एसेट लार्ज कैप फंड
- कैनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड
- मिड कैप फंड:
- एक्सिस मिडकैप फंड
- कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड
- स्माॅलकैप फंड
- एक्सिस स्माॅलकैप फंड
- एसबीआई स्माॅलकैप फंड
- फ्लेक्सी कैप फंड
- पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड
- यूटीआई फ्लेक्सी कैप फंड
- इंडेक्स फंड
- एसबीआई निफ्टी इंडेक्स फंड
- मोतिलाल ओसवाल निफ्टी स्माॅलकैप 250 इंडेक्स फंड
DeepSeek AI:
डिपसिक एआय के अनुसार यह 5 म्युचुअल फंड 2025 के लिये सबसे अच्छे होगें।
- एक्सिस ब्लूचिप फंड
- पराग पारिख फ्लेजिकैप फंड
- मिरा एसेट लार्ज कैप फंड
- एचडीएफसी मिड कैप ओप्रोचुनिटी फंड
- एसबीआई इक्विटी हायब्रिड फंड
यह भी पढ़ें: SIP से जुडी महत्वपूर्ण 7 बाते
क्या मुझे इसमें इन्वेस्टमेंट करना चाहिये?
यह सारे फंड काॅमनली सजेस्ट किये जाते हैं। निवेशक को कोई भी निवेश करने से पहले उसका रिस्क कैपेसिटी, फायनाशियल गोल और निवेश अवधी को ध्यान में रखकर सही फंड चुनना होगा। स्माॅलकैप फंड बहुत ज्यादा ऊपर नीचे होते रहते हैं, लार्ज कैप फ्लैक्सी कैप फंड बहुत ज्यादा स्थिर माने जाते हैं उनके आपका रिस्क कम रहता हैं। आपको आपके चींजों के अनुसार सही फंड देखना होगा।
निष्कर्ष (Final Words)
अगर मार्केट क्रैश या करेक्शन आता है तो वह आपके लिये एक निवेश का मौका ही होता हैं वह भी कम पैसों में ज्यादा NAV अथवा क्वाॅटिटी। कोई भी फंड चुनते वक्त उसके रेटिंग पर जादा भरोसा मत रखें क्योंकी अक्सर Small और Mid cap वाले फंड आपको ज्यादा रिटर्न देते हुये दिखेंगे लेकिन वो उतने ही जादा रिस्की भी हो सकते हैं। इसलिये कोई निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अवश्य लें और सही जगह निवेश करे।
Homepage | Click Here |
FAQ
प्रश्न: क्या एआय द्वारा सुझाए फंड सुरक्षित होते हैं?
उत्तर- एआय सिफारिशें सामान्य बाजार डेटा और रुझानों पर आधारित होते हैं इसलिये यह सुरक्षित और कम जोखिम वाला माना सकते हो।
प्रश्न: एआय द्वारा सुझाए गये फंड्स के प्रदर्शन की निगरानी कैसे करें?
उत्तर- आप नियमित रुप से फंड की NAV (नेट असेट व्हाल्यु), पोर्टफोलियो होल्डिंग्स और प्रदर्शन रिपोर्ट्स देख सकते हो। इसके अलावा आप अलग अलग ट्रस्टेड वेबसाईट्स, ऐप्स के माध्यम से उसकी अपडेट देख सकते हो।
प्रश्न: एआय कारकों के अलावा हमें किन किन बातों का ध्यान रखना होगा?
उत्तर- निवेशकों को फंड मैनेजर का अनुभव और प्रतिष्ठा, खर्च अनुपात और फंड की संपत्ति जैसे अन्य चींजों का भी विचार करना चाहिये।
प्रश्न: क्या एआय के सुझाव को 100% विश्वसनीय मान सकते हैं?
उत्तर- नहीं, एआय का विश्लेषण ऐतिहासिक डाटा और ट्रेंड्स के अनुसार होता हैं। लेकिन मार्केट में अनिश्चितता हमेशा बनी रहती हैं।
प्रश्न: क्या इन म्यूचुअल फंड्स में निवेश करना रिस्की होता है?
उत्तर- यह आपके फंड पर निर्भर करता हैं जैसे,
-लार्ज कैप अथवा फ्लैक्सी कैप: कम रिस्की
-मिडकैप: हाई रिस्क,
हाई रिटर्न
-हायब्रिड: मीडियम रिस्क
अन्य पढें