India Economy: अर्थव्यवस्था में भारत बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा हैं, उसका जिता जागता उदाहरण आज दुनिया देख रही हैं। दुनिया के जीडीपी आंकड़ों के अनुसार जापान को पीछे छोड़ते हुये भारत अब 4th नंबर पर आ गया हैं।
IMF के आंकड़ों की मानें तो इंडिया की GDP $4.19 Trillion पर पहुंच गई हैं। चलिये जानते हैं इसमें कितनी क्या सच्चाई है या बस आंकड़ों का खेल?

सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने की पुष्टी
नीती आयोग (Niti Aayog) के सीईओ डीवीआर सुब्रमण्यम जीने यह बता बताई, उन्होंने कहा, जैसे की मैं अब आपसे बात कर रहा हु, भारत देश अब एक $4 ट्रिलियन की इकोनॉमी (India Becomes 4th largest Economy) बन चुका हैं, और यह मेरा नही बल्की IMF का डेटा हैं। जापान को भारत ने अब पीछे छोड़ दिया हैं।
यह भी पढ़ें: Mutual Fund छोड़िए, ईटीएफ में SIP करके देखिए कमाल! 10 मिनट में समझे, पूरा खेल!
कौन से हैं टाॅप 5 देश
अगर आईएमएफ के आंकडो की मानें तो इस लिस्ट में नंबर एक पर हैं अमेरिका जो को $30.51 Trillion की इकोनामी है, दुसरे नंबर $19.23 Trillion के साथ दुसरे नंबर पर वहीं जर्मनी $4.74 Trillion के साथ तिसरे, भारत $4.19 Trillion के साथ चौथे और जापान $4.19 Trillion के साथ पांचवें नंबर पर खिसक चुका हैं।
टैरिफ का नहीं पड़ा असर
दुनिया भर में चल रहे Trump Tariff से हलचल मची हुई है लेकिन अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंम्प का टैरिफ भी भारत की तेजी से बढ़नेवाली ग्रोथ नहीं रोक पाया और ना ही पाकिस्तान के बढ़ रहे तनाव का Indian Economy Growth पर कोई जादा असर देखने को मिला।
दरअसल बढ़ती हुई महंगाई और ट्रंप टैरिफ के चलते जापान देश को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसलिये GDP यह बड़ा उलट फेर देखने को मिल रहा हैं। जपान महंगाई दर (Japan Inflation Rate) 3.5% के पार पहुंच चुका हैं।
Homepage | Click Here |
अन्य पढें:
वारेन बफेट की Top 10 Money Rules जो स्कूल में नहीं सिखाई जातीं!