Nvidia News: दुनिया की जानीमानी टेक कंपनी जो की चीप बनाने का काम करती हैं, जो की Deepseek Launch से जादा चर्चा में आई थी लेकिन एकबार फिर एकबार इसकी चर्चा हो रही, हम बात कर रहे हैं Nvidia Company की। चलिये जानते हैं क्या है पुरी खबर।

$45 बिलियन बिक्री
Nvidia Company को चालु तिमाही में लगभग $45 बिलियन डॉलर की बिक्री का अनुमान हैं। वही LSEG ने $45.9 बिलियन डॉलर का अनुमान लगाया था।
कंपनी का कहना है की China Bound H20 Chip प्रतिबंध से हाल ही में विक्री की कमी छोड़कर इसका मार्गदर्शन लगभग $8 बिलियन से अधिक होता हैं।
यह भी पढ़ें: भारत से अमेरिका तक: कैसे खरीदें Google, Apple, Nvidia जैसे शेयर? जानिए पूरी गाइड!
AI Chips की बढती मांग
एनविडिया ने कहा है की, कुछ राजनैतिक तनाव के बावजुद भी Artificial Intelligence Chip की मांग लगातार बढ़ती दिख रही हैं। इसका उपयोग Open AI के Chatgpt जैसे एप्लिकेशन बनाने इस्तमाल होता हैं। Nvidia के CEO जेन्सेन हुआंग ने एक बयान मे कहा है की “एनविडिया के एआई इन्फ्रास्ट्रक्चर की वैश्विक मांग अविश्वसनीय रुप से मजबूत हैं।
224 मिलियन डॉलर का डिविडेंड
Nvidia ने कहा है की बड़े क्लाउड प्रदाताओं ने डेटा सेंटर इकाई के राजस्व का लगभग आधा हिस्सा बनाया, और 5 बिलियन डॉलर की बिक्री कंपनी के नेटवर्किंग उत्पादों के लिये थी। जिनका उपयोग एनविडिया चिप्स जोडने के लिये किया जाता हैं। NVIDIA ने आगे कहा की, तिमाही के दौरान शेयर पुर्नखरिद पर 14.1 बिलियन डॉलर खर्च किये और 244 मिलियन डाॅलर का डिविडेंड भी दिया।
दुनिया की सबसे मौल्यवान कंपनी
एनविडिया को रातों-रात $160 बिलायन डाॅलर का लाभ हुआ हैं इसलिये आनेवाले दिनों में Nvidia Company दुनिया की सबसे बड़ी मौल्यवान कंपनी बनने की रेस में बहुत पास हैं।
Homepage | Click Here |
अन्य पढें
MMTC Share Price: मुनाफा गायब, फिर भी रॉकेट बना शेयर! क्यों बढ़ रहे हैं ये खास सरकारी स्टाॅक?